Ujjain News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शाम उज्जैन के दौरे पर रहेंगे। अपने गृह नगर प्रवास के दौरान वे एक विशेष फिल्म प्रमोशन कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। मुख्यमंत्री आज शाम पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में आगामी फिल्म ‘राहु केतु’ के प्रमोशन और इसके एक गीत की लॉन्चिंग में शामिल होंगे।

फिल्म के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड के जाने-माने चेहरे पहले ही उज्जैन पहुंच चुके हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और अभिनेत्री शालिनी पांडे उज्जैन आ चुके हैं। यह फिल्म नशा मुक्ति और ग्रह-नक्षत्रों की थीम पर आधारित बताई जा रही है, जो सामाजिक संदेश देने का प्रयास करेगी।
शाम 5:30 बजे पहुंचेंगे सीएम
तय कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाम करीब 5:30 बजे उज्जैन हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद वे शाम 6 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे, जहां फिल्म से जुड़ा मुख्य आयोजन रखा गया है। इस दौरान फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मंच पर मौजूद रहेगी।
राजा कुमारी के गाने की लॉन्चिंग
इस कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण फिल्म का संगीत भी होगा। फिल्म में इंटरनेशनल रैपर राजा कुमारी ने अपनी आवाज दी है। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में राजा कुमारी द्वारा गाए गए गीत को लॉन्च और प्रमोट किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान राजा कुमारी एक शिव भजन की प्रस्तुति भी देंगी, जो उज्जैन की धार्मिक पृष्ठभूमि के अनुकूल होगा।
वैदिक गणित कार्यशाला में वर्चुअल सहभागिता
फिल्म प्रमोशन के अलावा मुख्यमंत्री एक अकादमिक कार्यक्रम का भी हिस्सा बनेंगे। वे डोंगला स्थित वेधशाला (ऑब्जर्वेटरी) में आयोजित ‘भारत की वैदिक गणित परंपरा’ विषय पर आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला में वर्चुअली जुड़ेंगे।
इस कार्यशाला का उद्देश्य वैदिक गणित के महत्व को रेखांकित करना है। इसमें प्रदेश और देश भर के प्रतिष्ठित विषय विशेषज्ञ, शोधार्थी, शिक्षाविद् और शिक्षक शामिल हो रहे हैं। कार्यशाला में मुख्य रूप से वैदिक गणित की वैज्ञानिकता, आधुनिक गणित से इसके संबंधों और वर्तमान शिक्षा पद्धति में इसके अनुप्रयोगों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।