विवाह में आ रही बाधाओं और करियर की रुकावटों को दूर करने के लिए आजमाएं ये आसान ज्योतिषीय उपाय

जीवन में कई बार कठिन परिश्रम के बावजूद सफलता नहीं मिलती या विवाह जैसे मांगलिक कार्यों में अनावश्यक देरी होने लगती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इन समस्याओं का कारण अक्सर कुंडली में ग्रहों की कमजोर स्थिति या दोष होते हैं। ग्रहों की चाल व्यक्ति के जीवन को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करती है। हालांकि, ज्योतिष में कुछ ऐसे सरल और प्रभावी उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर इन बाधाओं को दूर किया जा सकता है।

इन उपायों को नियमित रूप से करने पर न केवल विवाह के योग जल्दी बनते हैं, बल्कि करियर और आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखने को मिलता है। यहां कुछ प्रमुख ज्योतिषीय उपाय दिए गए हैं जो विशेष रूप से विवाह और सफलता के लिए लाभकारी माने जाते हैं।

विवाह में देरी के लिए हल्दी का प्रयोग

सनातन परंपरा में हल्दी को बेहद शुभ माना गया है और इसका संबंध देवगुरु बृहस्पति से है। यदि किसी जातक के विवाह में लगातार बाधाएं आ रही हैं, तो स्नान के पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर नहाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा नियमित करने से गुरु ग्रह मजबूत होता है और विवाह के योग शीघ्र बनते हैं। इसके अलावा, माथे पर केसर या हल्दी का तिलक लगाना भी शुभ फलों की प्राप्ति कराता है।

सूर्य देव को अर्घ्य देने का महत्व

ज्योतिष में सूर्य को सफलता और मान-सम्मान का कारक माना जाता है। प्रतिदिन सुबह तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें थोड़ा सा कुमकुम, अक्षत और लाल फूल डालकर सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए। अर्घ्य देते समय ‘ओम सूर्याय नम:’ मंत्र का जाप करना लाभकारी होता है। यह उपाय न केवल आत्मविश्वास बढ़ाता है, बल्कि करियर में आ रही रुकावटों को भी दूर करता है।

गाय को रोटी खिलाना

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गाय में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। प्रतिदिन ताजी रोटी बनाकर उसमें थोड़ा गुड़ रखकर गाय को खिलाना चाहिए। यह उपाय आर्थिक तंगी को दूर करने और घर में सुख-समृद्धि लाने के लिए अत्यंत प्रभावी माना जाता है। इससे कुंडली के कई दोष भी शांत होते हैं।

शिवलिंग पर जलाभिषेक

भगवान शिव की उपासना को विवाह संबंधी समस्याओं के लिए अचूक माना गया है। सोमवार के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध मिश्रित जल चढ़ाने से मनचाहा जीवनसाथी मिलने की मान्यता है। इसके साथ ही ‘ओम नमः शिवाय’ मंत्र का 108 बार जाप करने से मानसिक शांति मिलती है और जीवन की कठिनाइयां कम होती हैं।

तुलसी पूजन और दीपक जलाना

शाम के समय तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाना हिंदू धर्म में एक पवित्र परंपरा है। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। यह उपाय पारिवारिक कलह को दूर करने और दांपत्य जीवन में मधुरता लाने में सहायक सिद्ध होता है।

(डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिषीय जानकारियों पर आधारित है। इसे अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।)