केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बाबा महाकाल के दर पर लगाई हाजिरी, संध्या आरती में हुए शामिल

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने शुक्रवार शाम को बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना की। नड्डा ने संध्या आरती में हिस्सा लिया और देश की सुख-समृद्धि की कामना की।

मंदिर परिसर में पहुंचने पर जेपी नड्डा का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। मंदिर प्रबंधन समिति ने उन्हें शॉल, श्रीफल और बाबा महाकाल का प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

नंदी हॉल में बैठकर की साधना

केंद्रीय मंत्री ने नंदी हॉल में बैठकर कुछ समय तक ध्यान लगाया और बाबा महाकाल की आराधना की। संध्या आरती के दौरान वे पूरी श्रद्धा के साथ मंत्रोच्चार के बीच उपस्थित रहे। महाकाल मंदिर के पुजारियों ने विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई।

राजनीतिक कार्यक्रमों के बीच धार्मिक यात्रा

जेपी नड्डा अपने मध्य प्रदेश दौरे के दौरान उज्जैन पहुंचे थे। महाकाल दर्शन से पहले वे इंदौर और अन्य स्थानों पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। गौरतलब है कि उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जहां वीवीआईपी और आम श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

मंदिर प्रबंधन समिति के अनुसार, केंद्रीय मंत्री की यात्रा को लेकर पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। दर्शन के बाद नड्डा ने मंदिर की व्यवस्थाओं की सराहना भी की।