धार्मिक नगरी उज्जैन अब फिल्मी दुनिया में भी अपनी पहचान बना रही है। हाल ही में शहर में आगामी फिल्म ‘राहु-केतु’ के एक विशेष गाने की लॉन्चिंग की गई। इस अवसर पर फिल्म की पूरी टीम और स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। खास बात यह है कि इस फिल्म में उज्जैन के स्थानीय कलाकारों को मौका दिया गया है और शहर की खूबसूरत लोकेशन्स को भी प्रमुखता से दिखाया गया है।
लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान फिल्म के निर्देशक और निर्माता ने बताया कि उनकी कोशिश उज्जैन की प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच देने की थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान स्थानीय प्रशासन और लोगों का भरपूर सहयोग मिला। यह फिल्म न केवल मनोरंजन का साधन होगी, बल्कि उज्जैन के पर्यटन और संस्कृति को भी बढ़ावा देगी।
सीएम मोहन यादव ने दी बधाई
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस पहल की सराहना की है। उन्होंने फिल्म ‘राहु-केतु’ की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण को बढ़ावा मिलने से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। सीएम ने उम्मीद जताई कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी और उज्जैन का नाम रोशन करेगी।
स्थानीय कलाकारों को मिला मंच
फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि ‘राहु-केतु’ में उज्जैन की माटी की खुशबू महसूस होगी। गाने की लॉन्चिंग के मौके पर मौजूद कलाकारों ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि अपने ही शहर में बड़े परदे के लिए काम करना उनके लिए गर्व की बात है। फिल्म के दृश्यों में महाकाल लोक और शहर के अन्य प्रमुख स्थलों की झलक देखने को मिल सकती है, जो दर्शकों को आकर्षित करेगी।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार लगातार प्रदेश में फिल्म शूटिंग को प्रोत्साहित कर रही है। उज्जैन में इस तरह के आयोजन से अन्य फिल्म निर्माताओं का भी ध्यान इस ओर आकर्षित होगा। फिल्म की रिलीज डेट और अन्य विवरणों की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।