केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे राज्य को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ी सौगातें देंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनके दौरे की पुष्टि करते हुए विस्तृत जानकारी साझा की है। नड्डा धार और बैतूल में नए मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखेंगे।
धार और बैतूल को मिलेगी मेडिकल कॉलेज की सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा धार और बैतूल जिलों में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे। इन मेडिकल कॉलेजों के खुलने से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी। स्थानीय छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए अब बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।
इंदौर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन
मेडिकल कॉलेजों के भूमिपूजन के अलावा, जेपी नड्डा इंदौर में एक नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण भी करेंगे। यह अस्पताल आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस होगा, जिससे मालवा क्षेत्र के मरीजों को उच्च स्तरीय इलाज मिल सकेगा। सीएम यादव ने इसे प्रदेश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।
मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार तेजी से हो रहा है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री का यह दौरा मध्य प्रदेश के लिए बहुत अहम है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदूर अंचलों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
भोपाल एम्स का भी करेंगे दौरा
जानकारी के मुताबिक, अपने दौरे के दौरान जेपी नड्डा भोपाल स्थित एम्स (AIIMS) का भी निरीक्षण कर सकते हैं। वे वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश देंगे। यह दौरा प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।