Gold-Silver Price Today: साल 2025 खत्म होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं, लेकिन सर्राफा बाजार में हलचल तेज हो गई है। नए साल के आगाज से पहले सोने और चांदी की कीमतें नए रिकॉर्ड बना रही हैं। मंगलवार, 24 दिसंबर 2025 को दिल्ली समेत देश के प्रमुख बाजारों में कीमती धातुओं के भाव में जोरदार उछाल देखने को मिला है।
बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, आज सोने की कीमतों में तेजी का रुख है। 24 कैरेट सोने के भाव में करीब 380 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस तेजी के साथ अब 24 कैरेट सोना 1,38,930 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। इससे पहले सोमवार, 23 दिसंबर को बाजार बंद होने पर इसकी कीमत 1,38,550 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
चांदी में 10 हजार रुपये की बड़ी छलांग
सोने से ज्यादा चौंकाने वाली तेजी चांदी में देखने को मिली है। आज चांदी के भाव में एक ही दिन में करीब 10,000 रुपये का बड़ा उछाल आया है। इस जबरदस्त तेजी के बाद अब एक किलो चांदी की कीमत 2,33,000 रुपये हो गई है। यह उछाल त्योहारी मांग और वैश्विक बाजार के संकेतों का परिणाम माना जा रहा है। अगर आप 10 ग्राम चांदी खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 23,300 रुपये चुकाने होंगे।
22 और 18 कैरेट सोने का हाल
गहने बनवाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले 22 कैरेट सोने के भाव में भी तेजी आई है। आज इसमें 350 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है। ताजा भाव के अनुसार, 22 कैरेट सोना अब 1,27,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। कल इसका भाव 1,27,000 रुपये था।
वहीं, 18 कैरेट सोने की बात करें तो इसमें 290 रुपये की तेजी दर्ज की गई है। आज 18 कैरेट सोने का भाव 1,04,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कल 1,03,910 रुपये था।
साल भर रहा उतार-चढ़ाव
वर्ष 2025 सर्राफा बाजार के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। साल की शुरुआत से लेकर अब तक कीमतों में कई बार बड़े बदलाव देखे गए हैं। अब साल के अंतिम सप्ताह में कीमतों का यह नया शिखर निवेशकों और खरीदारों दोनों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारों का मानना है कि शादियों के सीजन और नए साल की मांग के चलते कीमतों में यह मजबूती आगे भी देखने को मिल सकती है।