Dhurandhar Box Office Collection : आदित्य धर के निर्देशन में बनी और रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। रिलीज के 19वें दिन फिल्म ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए दुनियाभर में 900 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। यह साल 2025 की पहली भारतीय फिल्म बन गई है, जिसने इतनी बड़ी रकम जुटाई है।
बॉक्स ऑफिस के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त साथ मिल रहा है। जिस रफ्तार से फिल्म कमाई कर रही है, उसे देखते हुए ट्रेड पंडितों का मानना है कि यह जल्द ही 1000 करोड़ रुपये के जादुई आंकड़े को भी छू लेगी।
दुनियाभर में ‘धुरंधर’ का डंका
ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की पकड़ बेहद मजबूत है। फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका और मिडिल ईस्ट जैसे विदेशी बाजारों में शानदार प्रदर्शन किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने अब तक विदेशी क्षेत्रों से लगभग 22 मिलियन डॉलर की कमाई की है। इसके साथ ही 19 दिनों में इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 905 करोड़ रुपये हो गया है।
इस कमाई के साथ ही यह फिल्म जल्द ही ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘एनिमल’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए, अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 भारतीय फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने की कगार पर है।
तीसरे हफ्ते में रचा ऐतिहासिक रिकॉर्ड
फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी अपनी बादशाहत कायम रखी है। तीसरे सोमवार को थोड़ी गिरावट के बाद, फिल्म ने मंगलवार (19वें दिन) को फिर से रफ्तार पकड़ी। सैकनिल्म के आंकड़ों के अनुसार, 19वें दिन फिल्म ने भारत में 17.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 589.50 करोड़ रुपये (707.25 करोड़ ग्रॉस) तक पहुंच गया है।
खास बात यह है कि ‘धुरंधर’ ने किसी भी भारतीय फिल्म द्वारा तीसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ‘पुष्पा 2: द रूल’ (129 करोड़) और ‘बाहुबली 2’ (127 करोड़) के नाम था। ‘धुरंधर’ ने तीसरे हफ्ते के महज 5 दिनों में ही 129 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। क्रिसमस की छुट्टियों को देखते हुए उम्मीद है कि तीसरे हफ्ते के अंत तक यह आंकड़ा 170 करोड़ तक पहुंच सकता है।
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
‘धुरंधर’ एक स्पाई थ्रिलर है, जिसमें रणवीर सिंह ‘हमजा’ नामक एक भारतीय जासूस का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी कराची में आतंकी नेटवर्क में घुसपैठ करने वाले जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर माधवन भी अहम भूमिकाओं में हैं। दर्शकों के बीच फिल्म के दूसरे भाग को लेकर भी उत्सुकता है, जो मार्च 2026 में रिलीज होने वाला है।