शुक्र और वरुण का दुर्लभ ‘द्विचत्वारविंशति योग’, वृषभ और तुला समेत इन 3 राशियों की चमक सकती है किस्मत

वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की चाल और उनके आपसी संबंधों का गहरा प्रभाव माना जाता है। जब दो ग्रह एक विशेष स्थिति में आते हैं, तो वे शुभ या अशुभ योगों का निर्माण करते हैं। वर्तमान में धन, वैभव और विलास के कारक ग्रह शुक्र (Venus) और वरुण (Neptune) मिलकर एक बेहद दुर्लभ संयोग बना रहे हैं।

ज्योतिष शास्त्र की गणनाओं के अनुसार, शुक्र और वरुण के संयोग से ‘द्विचत्वारविंशति योग’ का निर्माण हो रहा है। यह योग ज्योतिषीय दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इसका असर यूं तो सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा, लेकिन तीन राशियां ऐसी हैं जिनके लिए यह समय किसी वरदान से कम नहीं होगा। इन राशियों के जातकों को आकस्मिक धनलाभ और करियर में तरक्की मिलने के प्रबल संकेत हैं।

वृषभ राशि (Taurus Zodiac)

वृषभ राशि के जातकों के लिए ‘द्विचत्वारविंशति योग’ अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकता है। आपकी गोचर कुंडली में यह योग कर्म भाव में बन रहा है। इसका सीधा असर आपके करियर और कार्यक्षेत्र पर पड़ेगा।

नौकरीपेशा लोगों को इस दौरान कोई नई जिम्मेदारी या पदोन्नति मिल सकती है। जो लोग अपना व्यापार कर रहे हैं, उन्हें अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। इसके अलावा, पिता या पैतृक संपत्ति से सहयोग मिलने के भी योग बन रहे हैं। बेरोजगार युवाओं को नई नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते हैं।

तुला राशि (Libra Zodiac)

तुला राशि वालों के लिए भी शुक्र और वरुण का यह संयोग अनुकूल परिणाम लेकर आया है। आपकी राशि में यह योग पंचम भाव में बन रहा है, जो संतान, शिक्षा और प्रेम संबंधों का भाव माना जाता है।

इस अवधि में आपको संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। अगर आप शेयर बाजार, सट्टा या लॉटरी में निवेश करते हैं, तो आकस्मिक धनलाभ होने की संभावना है। प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी और आपसी समझ बढ़ेगी। आय के नए स्रोत भी इस दौरान खुल सकते हैं।

कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)

कुंभ राशि के जातकों के लिए द्विचत्वारविंशति योग का निर्माण लग्न भाव में हो रहा है। इससे आपके व्यक्तित्व में एक अलग ही निखार देखने को मिलेगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, जिससे आप अपने निर्णय अधिक मजबूती से ले पाएंगे।

शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। अगर आप किसी पार्टनरशिप में काम शुरू करने की सोच रहे हैं, तो यह समय उसके लिए उपयुक्त है। अविवाहित लोगों के लिए विवाह के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं। समाज में मान-सम्मान बढ़ने के भी प्रबल योग हैं।

(डिस्क्लेमर: यह खबर लोक मान्यताओं और ज्योतिषीय गणनाओं पर आधारित है। किसी भी प्रयोग या निवेश से पहले विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।)