कर्नाटक बस हादसा: चित्रदुर्ग में स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर में 10 से ज्यादा लोग जिंदा जले, PM ने किया मुआवजे का ऐलान

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। यहां नेशनल हाईवे-48 पर एक प्राइवेट स्लीपर बस और लॉरी की भीषण टक्कर के बाद बस में आग लग गई। इस दुर्घटना में 10 से ज्यादा यात्री जिंदा जल गए। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में मृतकों की संख्या 12 से 17 के बीच बताई जा रही है।

हादसा हिरियूर तालुक के पास हुआ। बस बेंगलुरु से गोकर्ण की ओर जा रही थी। पुलिस के मुताबिक, बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि यात्रियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

डिवाइडर तोड़कर बस से टकराई लॉरी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना रात करीब 2.30 बजे हुई। एक तेज रफ्तार लॉरी अचानक डिवाइडर तोड़कर सड़क की दूसरी तरफ आ गई और सामने से आ रही सीबर्ड ट्रांसपोर्ट की बस से जा टकराई। टक्कर लगते ही बस के डीजल टैंक में विस्फोट हुआ और पूरी बस आग का गोला बन गई।

उस समय बस में सवार अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे। आग इतनी तेजी से फैली कि कई लोग अपनी सीटों पर ही फंस गए और उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।

ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर बचाई जान

ईस्ट जोन के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) रविकांत गौड़ा ने बताया कि बस के ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचा ली है, लेकिन ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ यात्रियों ने भी बस की खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। घायलों को तुमकुरु जिले के शिरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

DNA टेस्ट से होगी शवों की पहचान

पुलिस ने बताया कि शव इतनी बुरी तरह जल चुके हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। मृतकों की शिनाख्त के लिए अब DNA टेस्ट का सहारा लिया जाएगा। पुलिस ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग के जरिए यात्रियों का डेटा निकाला है और उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भीषण हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है।

चश्मदीद ने बयां किया खौफनाक मंजर

हादसे के वक्त वहां से गुजर रही एक स्कूल बस के ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि टक्कर के बाद बस के अंदर से यात्रियों की चीखें सुनाई दे रही थीं। उसने बताया कि लॉरी ने सीधे बस के फ्यूल टैंक में टक्कर मारी थी, जिससे धमाका हुआ।

“लॉरी अचानक सड़क पार से आई और स्लीपर बस से टकरा गई। बस के अंदर बैठे यात्री बचाने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन आग बहुत भयानक थी।” — चश्मदीद

बस के ड्राइवर ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसने सामने से आ रहे ओवरस्पीड ट्रक को देखकर बस को नियंत्रित करने की कोशिश की थी, लेकिन हादसा टाला नहीं जा सका। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है और स्कूल बस के ड्राइवर का बयान भी दर्ज किया जाएगा।