Gwalior News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ‘ग्वालियर गौरव दिवस’ के मौके पर आयोजित मशहूर गायक कैलाश खेर के कॉन्सर्ट में जमकर हंगामा हुआ। रविवार शाम को मेला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई। उत्साह में लोग बैरिकेड्स फांदकर स्टेज की तरफ बढ़ने लगे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई।

हालात इतने बिगड़ गए कि कैलाश खेर को अपना गाना बीच में ही रोकना पड़ा। भीड़ का रवैया देखकर सिंगर ने मंच से ही कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लोगों को फटकार लगाते हुए उनके व्यवहार को ‘जानवरगीरी’ करार दिया।
सिंगर ने दी शो बंद करने की चेतावनी
जब भीड़ स्टेज पर रखे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के करीब पहुंचने लगी, तो कैलाश खेर ने माइक पर ही अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो वे परफॉर्म नहीं करेंगे।
“हमारे इक्विपमेंट के निकट नहीं आएं, अगर आए तो हम शो बंद कर देंगे। हमने आपकी प्रशंसा की और आप जानवरगीरी कर रहे हैं।” — कैलाश खेर, गायक
भीड़ के अनियंत्रित होने पर कैलाश खेर ने मंच से ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से व्यवस्था संभालने की अपील की। इसके बाद पुलिस बल सक्रिय हुआ और काफी मशक्कत के बाद भीड़ को पीछे हटाया गया। हालांकि, मौके पर पहले से सुरक्षाकर्मी मौजूद थे, लेकिन भीड़ के दबाव के आगे वे कम पड़ गए थे।
खेर ने ही कम करवाया था फासला
दिलचस्प बात यह है कि कार्यक्रम की शुरुआत में कैलाश खेर ने खुद ही ऑडियंस और स्टेज के बीच की दूरी को कम करने की बात कही थी। उन्हें बैरिकेडिंग की वजह से दर्शकों से दूरी महसूस हो रही थी, जिसके लिए उन्होंने डीएम से अनुरोध किया था। प्रशासन ने फासला कुछ कम भी किया, लेकिन बाद में यही नजदीकी अव्यवस्था का कारण बन गई।
देरी से शुरू हुआ कार्यक्रम
तय कार्यक्रम के अनुसार कैलाश खेर को शाम 7 बजे मंच पर आना था, लेकिन वे करीब डेढ़ घंटे की देरी से 8:30 बजे के बाद स्टेज पर पहुंचे। उन्होंने ‘सैयां’ गाने के साथ एंट्री ली। इसके बाद उन्होंने ‘बम-बम-बम लहरी’, ‘तेरी दीवानी’, ‘अल्लाह के बंदे’ और ‘यूं ही चला चल राही’ जैसे सुपरहिट गीत गाए।
यह आयोजन 25 दिसंबर को तबला दिवस और ग्वालियर गौरव दिवस के उपलक्ष्य में व्यापार मेला मैदान में रखा गया था। कार्यक्रम को संस्कृति विभाग की स्वीकृति प्राप्त थी। साउंड सिस्टम में ईको की समस्या और भीड़ के हंगामे के बावजूद संगीत प्रेमियों ने देर रात तक गीतों का आनंद लिया।