न्यू ईयर का नाम सुनते ही अधिकतर लोग घूमने-फिरने की प्लानिंग में जुट जाते हैं। कोई पहाड़ों की ठंडी वादियों में साल की शुरुआत करना चाहता है तो कोई समंदर के किनारे जश्न मनाने का सपना देखता है। लेकिन जब बात विदेश यात्रा की आती है, तो बजट अक्सर सबसे बड़ी बाधा बन जाता है। ऐसे में अगर कोई कहे कि सिर्फ 70 हजार रुपये से भी कम खर्च में आप न्यू ईयर 2026 थाईलैंड में मना सकते हैं, तो यह किसी सपने से कम नहीं लगता।
IRCTC लेकर आया खास न्यू ईयर पैकेज
यात्रियों की इसी चाहत को देखते हुए IRCTC ने न्यू ईयर 2026 के लिए एक शानदार इंटरनेशनल टूर पैकेज पेश किया है। यह पैकेज खासतौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो बिना किसी झंझट के विदेश घूमना चाहते हैं और फ्लाइट, होटल, साइटसीन व ट्रांसफर जैसी सभी सुविधाएं एक ही पैकेज में चाहते हैं। जयपुर से थाईलैंड जाने वाले यात्रियों के लिए यह ऑफर बेहद आकर्षक माना जा रहा है।
5 रात–6 दिन का पूरा टूर प्लान
IRCTC के इस पैकेज में 5 रात और 6 दिन की यात्रा शामिल है। यात्रा की शुरुआत जयपुर से फ्लाइट द्वारा होगी, जो सीधे बैंकॉक पहुंचेगी। इसके बाद बैंकॉक से पटाया और फिर वापस बैंकॉक लौटने का कार्यक्रम रहेगा। इस दौरान यात्रियों को थाईलैंड की कई मशहूर और खूबसूरत जगहों को घूमने का मौका मिलेगा।
इन प्रमुख जगहों का मिलेगा मौका
इस पैकेज के तहत यात्रियों को टाइगर जू रेस्टोरेंट, अल्काज़र शो, कोरल आइलैंड टूर, जेम्स गैलरी और क्रूज़ राइड का अनुभव कराया जाएगा। इसके अलावा सफारी वर्ल्ड और मरीन पार्क का रोमांचक टूर भी शामिल है। धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों में गोल्डन बुद्धा टेंपल और मार्बल बुद्ध टेंपल का भ्रमण भी कराया जाएगा, जिससे ट्रिप और यादगार बन जाएगी।
बैंकॉक और पटाया में आरामदायक स्टे
यात्रा के दौरान ठहरने की सुविधा भी IRCTC की ओर से तय की गई है। बैंकॉक में यात्रियों को होटल प्रिंसटन या होटल इकोटेल जैसे होटलों में स्टे मिल सकता है। वहीं पटाया में होटल वल्हल्ला, गोल्डन बीच पटाया या इसी श्रेणी के अन्य अच्छे होटलों में ठहराया जाएगा, ताकि यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित अनुभव मिल सके।
जानिए कितना आएगा खर्च
अब बात करते हैं इस पैकेज की कीमत की। यह यात्रा 28 दिसंबर 2025 को शुरू होगी और 2 जनवरी 2026 को वापसी कराई जाएगी। अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं तो इसके लिए 63,980 रुपये खर्च होंगे। दो लोगों के लिए प्रति व्यक्ति कीमत 57,730 रुपये रखी गई है। वहीं परिवार के साथ जाने पर प्रति व्यक्ति खर्च और भी कम होकर 56,670 रुपये हो जाता है। इस पैकेज से जुड़ी पूरी जानकारी और बुकिंग के लिए यात्री IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।