इंदौर के आरपीएल माहेश्वरी कॉलेज प्राचार्य डॉ. झालानी निलंबित, फंड ट्रांसफर विवाद पर स्टाफ का विरोध

इंदौर के आरपीएल माहेश्वरी कॉलेज में प्रबंधन और स्टाफ के बीच चल रहा विवाद निलंबन की कार्रवाई के बाद और तेज हो गया है। कॉलेज प्रबंधन ने प्राचार्य डॉ. राजीव कुमार झालानी को पत्रों का उचित उत्तर न देने का आरोप लगाते हुए निलंबित कर दिया है।

डॉ. झालानी ने इस निलंबन को अनुचित बताते हुए कहा कि यह कदम कॉलेज फीस के धन को माहेश्वरी ट्रस्ट में स्थानांतरित करने पर उनकी आपत्ति का परिणाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधन की यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं को छिपाने का प्रयास है, जबकि मामला पहले से ही कलेक्टर के संज्ञान में है और एसडीएम कोर्ट में लंबित है।

स्टाफ और विद्यार्थियों का विरोध

प्राचार्य के समर्थन में कॉलेज स्टाफ और विद्यार्थियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधन ने विरोध दबाने के लिए कॉलेज परिसर में निजी बाउंसर तैनात किए हैं, जिससे शैक्षणिक माहौल प्रभावित हो रहा है। स्टाफ ने कॉलेज में पुलिस के अनाधिकृत हस्तक्षेप को रोकने की भी मांग की।

प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग

स्टाफ ने अतिरिक्त संचालक, इंदौर डॉ. आर.सी. दीक्षित से भी मामले में त्वरित हस्तक्षेप की अपील की है। उनका कहना है कि निलंबन प्रक्रिया शासन और प्रशासनिक नियमों का उल्लंघन है और इसे तुरंत निरस्त किया जाना चाहिए।

यह विवाद कॉलेज में पहले भी चर्चा का विषय रहा है, जब फीस के धन के ट्रस्ट में ट्रांसफर को लेकर सवाल उठे थे। अब निलंबन की कार्रवाई ने मामले को और संवेदनशील बना दिया है।