युवा खिलाड़ियों पर भरोसा, U19 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

क्रिकेट प्रेमियों की नजर भले ही अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर टिकी हो, लेकिन उससे पहले एक और बड़ा टूर्नामेंट रोमांच बढ़ाने वाला है। आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन जल्द होने जा रहा है, जिसके लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का बड़ा मंच मिलेगा।

BCCI ने घोषित की 15 सदस्यीय भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार, 27 सितंबर को अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान किया। टीम में कई उभरते हुए चेहरे शामिल हैं, जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की हो रही है। इतनी कम उम्र में वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना उनकी प्रतिभा को दर्शाता है।

आयुष म्हात्रे के हाथों में कप्तानी

टीम इंडिया की कमान एक बार फिर आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है, जबकि विहान मल्होत्रा को उप-कप्तान बनाया गया है। चयनकर्ताओं ने नेतृत्व के लिए निरंतरता पर भरोसा जताया है, ताकि टीम संतुलन और आत्मविश्वास के साथ टूर्नामेंट में उतर सके।

भारतीय अंडर-19 स्क्वॉड की पूरी सूची

इस वर्ल्ड कप के लिए चुने गए खिलाड़ियों में आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, ऐरन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह, आरएस अम्बरीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए पटेल, मोहम्मद ईनान, हेनिल पटेल, देवंद्रन दीपेश, किशन कुमार सिंह और उधव मोहन शामिल हैं। यह स्क्वॉड बल्लेबाजी, गेंदबाजी और ऑलराउंड विकल्पों का अच्छा संतुलन पेश करता है।

ग्रुप स्टेज से शुरू होगा भारत का अभियान

टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 15 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला जिम्बाब्वे के बुलावायो शहर में खेला जाएगा। इसके बाद भारत 17 जनवरी को बांग्लादेश से भिड़ेगा, जबकि 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज का अहम मैच खेला जाएगा।