मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशती वर्ष में मध्यप्रदेश विकास के एक नए दौर में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार खुद को केवल शासन नहीं, बल्कि एक परिवार मानकर काम कर रही है और हर घर को परिवार का हिस्सा समझते हुए जनहित में फैसले ले रही है। सरकार की नीतियों में अंत्योदय से लेकर ग्रामोदय तक का समावेश है। सतना, भगवान श्रीराम की कर्मभूमि होने के कारण, विशेष महत्व रखता है और इसी दृष्टि से चित्रकूट को भव्य और दिव्य धाम के रूप में विकसित किया जाएगा।
सतना को मिली स्मार्ट सिटी और आधुनिक परिवहन की सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को सतना के आईएसबीटी परिसर में आयोजित लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 31 करोड़ रुपये की लागत से बने नए आईएसबीटी का लोकार्पण करते हुए इसे ‘अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राज्यीय बस अड्डा’ नाम देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति में शुचिता और राष्ट्रहित के प्रतीक थे और उनकी निर्भीक आवाज दशकों तक संसद में गूंजती रही।
नए साल से सरकारी बस सेवा, गांव-गांव तक कनेक्टिविटी
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार नए साल से प्रदेश में सरकारी बसों का संचालन शुरू करने जा रही है। ‘सुगम लोक परिवहन सेवा’ के तहत गांव-गांव तक सस्ती और सुविधाजनक बस सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जबकि शहरों में लग्जरी बसें चलाई जाएंगी। इससे आम लोगों को सुरक्षित और सुगम परिवहन की सुविधा मिलेगी।
सतना विमानतल और सिंचाई परियोजनाओं को मिले नए पंख
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि सतना विमानतल की एयरस्ट्रिप की लंबाई बढ़ाकर 1800 मीटर की जाएगी, जिससे जेट विमानों की लैंडिंग संभव हो सकेगी। साथ ही बरगी नहर परियोजना से सतना जिले की लगभग 1.5 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि को स्थायी सिंचाई सुविधा मिलेगी, जिससे किसानों की आय और कृषि उत्पादन में बड़ा सुधार आएगा।
652 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन
मुख्यमंत्री ने सतना में 652.54 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले 12 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसमें आधुनिक आईएसबीटी, धवारी क्रिकेट स्टेडियम के नवीनीकरण का लोकार्पण और करीब 383 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 650 बिस्तरों वाले नए अस्पताल का भूमिपूजन शामिल है। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं सतना के विकास को नई ऊंचाई देंगी। इस अवसर पर हितलाभ वितरण भी किया गया।
मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक सप्ताह
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते दिनों मध्यप्रदेश के लिए विकास की दृष्टि से ऐतिहासिक रहे हैं। धार और बैतूल में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेजों का भूमिपूजन हुआ, ग्वालियर में ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट’ आयोजित हुई और 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के औद्योगिक निवेश से जुड़े कार्यों का शुभारंभ हुआ। भोपाल मेट्रो की शुरुआत के साथ ही अब विंध्य क्षेत्र को भी विकास की नई रफ्तार मिली है।
चित्रकूट धाम और सनातन विरासत का संरक्षण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भगवान श्रीराम ने चित्रकूट में 11 वर्ष बिताए थे, इसलिए यह स्थान आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। सरकार चित्रकूट धाम के विकास, मंदाकिनी नदी के संरक्षण और तीर्थ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति और राष्ट्रहित के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए विरासत का संरक्षण किया जा रहा है। लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की बहन-बेटियों को हर माह 1500 रुपये की सहायता दी जा रही है।
अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत को नमन
मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी आदर्श राजनेता थे, जिन्होंने 24 दलों के साथ सरकार चलाई और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। जन्मशती वर्ष के अवसर पर प्रदेश को कई जनकल्याणकारी योजनाओं की सौगात मिल रही है। उनकी 101वीं जयंती पर ग्वालियर और लखनऊ में भव्य आयोजन किए गए।
अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी रखे विचार
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री और सतना प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में सतना को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला है और नगरीय विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने सतना की एयर कनेक्टिविटी को और मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। सतना सांसद गणेश सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश देश का सबसे तेजी से विकसित होने वाला राज्य बन चुका है और चित्रकूट धाम सहित विंध्य क्षेत्र को कई बड़ी परियोजनाओं का लाभ मिल रहा है।
सतना महापौर योगेश ताम्रकार ने कहा कि आईएसबीटी, आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम और पीएम आवास योजना के तहत सतना को बड़ी उपलब्धियां मिली हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में नगर निगम को 5-स्टार रेटिंग और कई राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी
इस कार्यक्रम में चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कौल, नगर निगम अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।