हर रविवार झोनवार सफाई मित्रों संग पोहा पार्टी करेंगे महापौर, स्वच्छता संवाद से और मजबूत होगा स्वच्छ इंदौर

इंदौर की पहचान देश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में बनी रहे, इसी संकल्प को और मजबूत करने के लिए रविवार की सुबह कुछ अलग और खास रही। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने झोन क्रमांक 15 के अंतर्गत फूटी कोठी ब्रिज के पास क्षेत्रीय सफाई मित्रों के साथ आत्मीय मुलाकात की। औपचारिक बैठकों से हटकर इस मुलाकात में चाय और पोहा की सादगी भरी पार्टी रखी गई, जहां महापौर और सफाई मित्र एक ही पंक्ति में बैठकर खुले मन से संवाद करते नजर आए। इस दौरान स्वच्छता व्यवस्था की जमीनी हकीकत, रोजमर्रा की चुनौतियां और उन्हें बेहतर बनाने के सुझावों पर विस्तार से चर्चा हुई।

संवाद के दौरान माहौल पूरी तरह अपनापन भरा रहा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सफाई मित्रों से सीधे सवाल किए और उनकी बातों को गंभीरता से सुना। उन्होंने कहा कि आने वाला स्वच्छ सर्वेक्षण हम सभी के लिए एक बार फिर खुद को साबित करने का अवसर है। इसी क्रम में जब उन्होंने महिला सफाई मित्रों से पूछा कि क्या वे फिर से पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने को तैयार हैं, तो जवाब पूरे आत्मविश्वास से आया। महिला सफाई मित्रों ने एक स्वर में कहा कि वे न केवल तैयार हैं, बल्कि इंदौर को स्वच्छता में सिरमौर बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी और गर्व दोनों है।

महापौर ने सफाई मित्रों के इस जज्बे की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इंदौर की स्वच्छता की असली ताकत यही सफाई मित्र हैं, जिनकी मेहनत, अनुशासन और समर्पण के कारण शहर लगातार देशभर में मिसाल बन रहा है। इसी भरोसे और आपसी जुड़ाव को और मजबूत करने के उद्देश्य से महापौर ने घोषणा की कि वे अब हर रविवार शहर के किसी न किसी एक झोन में जाकर सफाई मित्रों के साथ स्वच्छता पर संवाद करेंगे और उनके साथ पोहा पार्टी भी करेंगे। उनका कहना था कि इससे न केवल संवाद बढ़ेगा, बल्कि समस्याओं को मौके पर समझकर उनका समाधान भी तेजी से किया जा सकेगा।

महापौर ने यह भी भरोसा दिलाया कि सफाई मित्रों की समस्याओं और आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा। उन्होंने सफाई मित्रों से आग्रह किया कि वे अपने अनुभव खुलकर साझा करें, ताकि स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक प्रभावी और मजबूत बनाया जा सके। महापौर के इस कदम को सफाई मित्रों ने सम्मान और विश्वास के रूप में देखा, जिससे उनके चेहरे पर अलग ही उत्साह और गर्व नजर आया।

इस कार्यक्रम में महापौर प्रतिनिधि भारत पारख, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई सहित बड़ी संख्या में सफाई मित्र मौजूद रहे। सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सफाई मित्रों का उत्साहवर्धन किया और एक स्वर में ‘स्वच्छ इंदौर’ के संकल्प को दोहराया। रविवार की यह मुलाकात केवल चाय-पोहा तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसने प्रशासन और सफाई मित्रों के बीच विश्वास, संवाद और सहभागिता की एक नई मिसाल पेश की।