सरयूपारीण ब्राह्मण सेवा संस्था भारत के तत्वावधान में वर्ष 2025 का 15वां अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन हंसदास मठ में आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता निर्मल दुबे ने की, जबकि सचिव डॉ. पंकज पांडे रहे। सम्मेलन प्रभारी गौतम तिवारी और इंदु पांडे ने आयोजन की जानकारी साझा की। कार्यक्रम स्थल को “पुष्प वाटिका” के रूप में सजाया गया, जिसे माता जानकी और सरयू तट पर भगवान राम के मिलन स्थल की थीम पर आकर्षक रूप दिया गया।
228 युवाओं ने दिया परिचय, 44 रिश्तों पर बनी सहमति
परिचय सम्मेलन के दौरान उच्च शिक्षित 228 युवक-युवतियों ने मंच से अपना परिचय दिया। इस आयोजन का सकारात्मक परिणाम यह रहा कि सम्मेलन स्थल पर ही करीब 44 रिश्तों पर सहमति बनी। युवतियों ने बेझिझक अपने विचार रखते हुए कहा कि वे ऐसा जीवनसाथी चाहती हैं, जो उनके माता-पिता के साथ-साथ उनके परिवार का भी समान रूप से ध्यान रखे, क्योंकि कई युवतियां अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं।

युवाओं ने रखी अपनी प्राथमिकताएं
सम्मेलन में युवाओं ने भी खुलकर अपनी अपेक्षाएं साझा कीं। 80 लाख रुपये के पैकेज पर कार्यरत प्रतीक मिश्रा ने कहा कि वे ऐसा जीवनसाथी चुनना चाहते हैं, जो बेंगलुरु में उनके साथ रहकर नौकरी कर सके। इस तरह के कई उदाहरण सामने आए, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि नई पीढ़ी विवाह को लेकर व्यावहारिक और स्पष्ट सोच रखती है।
संस्कार और संस्कृति के संरक्षण की सराहना
कार्यक्रम में महामंडलेश्वर राम गोपाल दास ने समाज द्वारा आयोजित इस परिचय सम्मेलन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल रिश्तों को जोड़ते हैं, बल्कि संस्कार और संस्कृति को भी आगे बढ़ाते हैं। उन्होंने समाज को इस पहल के लिए साधुवाद दिया।
समाज और शिक्षा को लेकर प्रेरक संदेश
भाजपा अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने समाज द्वारा किए जा रहे नवाचारों की प्रशंसा की और समाज की बेटियों को सजग रहने तथा शिक्षा के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। उन्होंने सामाजिक एकजुटता और सकारात्मक सोच को समय की आवश्यकता बताया।
विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
सम्मेलन में वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. पी.एन. मिश्रा, संजीव उपाध्याय, विनायक पांडे, अरुण मिश्रा (मिलेनियम), विनय द्विवेदी (एडवोकेट), अरुण मिश्रा (आम्रपाली), सरयूपारीण समाज के संस्थापक सुनील तिवारी, चंद्र मोहन दुबे, पार्षद मनोज मिश्रा, शरद तिवारी, मुन्ना मिश्रा, आर.बी. द्विवेदी, बबलू मिश्रा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

महिला समिति की अहम भूमिका
महिला समिति संरक्षक रश्मि तिवारी, सरिता दुबे और अध्यक्ष संपदा मिश्रा ने बताया कि परिचय सम्मेलन का सफल संचालन महिला समिति द्वारा किया गया। युवतियों को मंच पर प्रोत्साहित कर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया गया। इस कार्य में चंचल शुक्ला, गीता शुक्ला, पूनम शुक्ला और मनु तिवारी ने सक्रिय भूमिका निभाई। मातृशक्ति के रूप में सुमन तिवारी, मीनाक्षी मिश्रा, विनिता तिवारी, आशा दुबे, संध्या पांडे, वंदना उपाध्याय, कल्पना पांडे और रीना तिवारी भी मौजूद रहीं।
श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान
समाज की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वालों में इंदु पांडे, संतोषी दुबे, सत्यभामा शुक्ला, अजय त्रिपाठी, संतोष तिवारी, धीरेंद्र ओझा और आदित्य तिवारी शामिल रहे।
स्वागत, संचालन और आभार
अतिथियों का स्वागत ओ.पी. मिश्रा, सभ्य सांची मिश्रा, सुदेश पांडे, अवध नारायण शुक्ला, नितिन मिश्रा, अशोक पांडे, जितेंद्र पांडे, जगदीश तिवारी, उमेश पांडे, अल्केश पांडेय, शैलेंद्र तिवारी, श्रीकांत मिश्रा, संजय पांडे, हरिहर त्रिपाठी, वेद प्रकाश शुक्ला और योगेश दुबे द्वारा किया गया। मंच संचालन कामाक्षा पांडे और अनूप शुक्ला ने किया। अतिथियों का परिचय गौतम तिवारी ने दिया, जबकि कार्यक्रम का आभार डॉ. पंकज पांडे ने व्यक्त किया।