उज्जैन महाकाल गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश की मांग: सांसद अनिल फिरोजिया ने कलेक्टर को दिए निर्देश

Ujjain News : विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में आम श्रद्धालुओं के गर्भगृह प्रवेश पर लगी रोक को लेकर उज्जैन-आलोट सांसद अनिल फिरोजिया ने कड़ा रुख अपनाया है। शनिवार को जिला विकास एवं समन्वय तथा निगरानी समिति (दिशा) की बैठक के दौरान उन्होंने जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन को इस व्यवस्था में बदलाव करने के निर्देश दिए।

श्रद्धालुओं की निराशा पर जताई चिंता

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद फिरोजिया ने कहा कि वर्तमान में गर्भगृह में प्रवेश न मिलने के कारण देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु असंतुष्ट लौट रहे हैं। उन्होंने अपना व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनकी 85 वर्षीय मां, जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं, वे भी बाबा महाकाल के करीब जाकर दर्शन करना चाहती हैं, लेकिन प्रतिबंध के कारण उन्हें निराशा हाथ लगती है।

2 घंटे का स्लॉट देने का सुझाव

सांसद ने कलेक्टर रोशन कुमार सिंह को सुझाव दिया कि प्रतिदिन कम से कम 2 घंटे के लिए गर्भगृह आम जनता के लिए खोला जाना चाहिए। उन्होंने इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाने पर जोर दिया, जैसे:

  • स्लॉट बुकिंग: भक्तों के लिए समय निर्धारित करना।

  • पंजीकरण प्रणाली: जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

  • वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता: बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था।


“जब श्रद्धालु इतनी दूर से आस्था लेकर उज्जैन आते हैं, तो उनकी इच्छा होती है कि वे भगवान के समीप जा सकें। प्रशासन को ऐसी तकनीक या व्यवस्था विकसित करनी चाहिए जिससे सुरक्षा और दर्शन के बीच संतुलन बना रहे।” — अनिल फिरोजिया, सांसद

प्रशासनिक रुख

वर्तमान में सुरक्षा और अत्यधिक भीड़ के प्रबंधन के कारण गर्भगृह में प्रवेश अक्सर प्रतिबंधित रहता है। सांसद के कड़े निर्देशों के बाद अब जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंध समिति इस पर विचार करेगी कि सुरक्षा मानकों से समझौता किए बिना आम श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश कैसे दिया जा सकता है।