दिल्ली-NCR में 31 दिसंबर तक घना कोहरा! AQI 404 दर्ज, उड़ानें प्रभावित

Delhi News : दिल्ली और आसपास के इलाकों में रविवार देर रात से घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी कई स्थानों पर शून्य के करीब पहुंच गई है। कम तापमान और धीमी हवा के कारण वायु प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है।
मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी तक घना कोहरा बने रहने की आशंका है।
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स रविवार रात 11:20 बजे 404 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है। कम विजिबिलिटी और हवा की धीमी रफ्तार से प्रदूषक सतह के पास बने रहने की संभावना है।
उड़ानों और यातायात पर असर
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने घने कोहरे के चलते यात्रा सलाह जारी की है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि फ्लाइट संचालन CAT III परिस्थितियों में चल रहा है, जिससे देरी और रद्दीकरण हो सकता है। इंडिगो एयरलाइंस ने कहा कि दिल्ली और हिंडन एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी में उतार-चढ़ाव के कारण शेड्यूल प्रभावित हुए हैं। स्पाइसजेट ने भी चेतावनी दी कि दिल्ली आने-जाने वाली सभी उड़ानों पर असर पड़ सकता है।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण वाहन चालकों को भारी दिक्कत हो रही है। यमुना एक्सप्रेसवे पर विजिबिलिटी लगभग शून्य होने से सड़क यातायात बेहद धीमा हो गया है।
शिक्षण संस्थानों पर असर
उत्तर प्रदेश में लगातार जारी शीतलहर और कोहरे को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूल 1 जनवरी, 2026 तक बंद करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह कदम बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
प्रदूषण पर आंकड़े
सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर के मुताबिक, इस दिसंबर के अंतिम दिनों में दिल्ली में PM2.5 का स्तर पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है और संभवत: 2019 के बाद सबसे खराब स्थिति है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम में कोहरे और प्रदूषण का संयुक्त असर स्वास्थ्य के लिए गंभीर हो सकता है, खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए।