इंदौर हनीमून मर्डर केस : पति राजा की हत्या के लिए सोनम रघुवंशी ने की थी खौफनाक तैयारी, मेघालय पुलिस की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Indore / Shillong News : इंदौर की चर्चित हनीमून मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है। सूत्रो के मुताबिक मेघालय पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश पहले से रच रखी थी। यह वारदात 23 मई को शिलांग के बाइसाडोंग सेल्फी प्वाइंट के पास हुई थी।
पुलिस दस्तावेज बताते हैं कि घटना के दिन सोनम अपने प्रेमी राज और उसके तीन मित्रों के साथ वहां मौजूद थी। सोनम ने विशाल चौहान को संकेत देते हुए हत्या का निर्देश दिया। इसके बाद विशाल और आनंद कुर्मी ने डाउ नामक तेजधार हथियार से राजा पर हमला किया।
शव को खाई में फेंका गया
हमले के बाद आरोपियों ने राजा का शव उठाकर सेल्फी प्वाइंट की ग्रिल से नीचे गहरी खाई में फेंक दिया। शव 2 जून को बरामद हुआ था। मामले की जांच के लिए शिलांग पुलिस ने विशेष टीम बनाई, जिसने 9 जून को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी और पूछताछ
सोनम बाद में गाजीपुर के पास एक ढाबे में मिली। उसने पुलिस को अपने अपहरण की कहानी सुनाई, लेकिन जांच में यह दावा झूठा साबित हुआ। पुलिस के पास पर्याप्त सबूत थे कि हत्या की योजना में सोनम और उसका प्रेमी राज मुख्य मास्टरमाइंड थे।
वर्तमान में इंदौर अदालती प्रक्रिया में आरोप तय हो चुके हैं और ट्रायल शुरू हो चुका है। इस केस ने इंदौर के साथ पूरे देश का ध्यान खींचा है।