वरुण धवन पर टूटा दुखों का पहाड़, इस करीबी ने कहा दुनिया को अलविदा

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, लेकिन इसी बीच उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। वरुण ने अपने बेहद करीबी और लाडले पेट डॉग एंजेल को खो दिया है। इस गहरे सदमे ने एक्टर को अंदर से तोड़ दिया है, क्योंकि एंजेल उनके लिए सिर्फ एक पालतू जानवर नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा था।

सोशल मीडिया पर साझा किया भावुक वीडियो

अपने पेट के निधन की जानकारी वरुण धवन ने इंस्टाग्राम के जरिए दी। उन्होंने एंजेल के साथ बिताए खूबसूरत पलों को समेटता हुआ एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर उनके फैंस भी भावुक हो गए। वीडियो में वरुण और एंजेल के बीच के खास रिश्ते की झलक साफ दिखाई देती है। इसके साथ उन्होंने एक भावुक नोट भी लिखा, जिसने हर किसी का दिल छू लिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)


वरुण धवन ने अपने पोस्ट के कैप्शन में एंजेल को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “RIP एंजेल. आज स्वर्ग को एक और एंजेल मिल गया. एक प्यारा पपी और जोई की एक अच्छी बहन बनने के लिए धन्यवाद. हम तुम्हें बहुत मिस करेंगे. फिर मिलेंगे.” उनके इन शब्दों से साफ झलकता है कि एंजेल उनकी जिंदगी में कितनी खास थी।

इंडस्ट्री और फैंस ने जताया दुख

वरुण के इस पोस्ट पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों और उनके चाहने वालों ने संवेदना जताई। अभिनेत्री मौनी रॉय ने कमेंट कर दुख व्यक्त किया, वहीं जैकलीन फर्नांडिस ने रोते हुए इमोजी के जरिए अपना दर्द जाहिर किया। टाइगर श्रॉफ समेत कई सेलेब्स ने भी वरुण को इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत दी।

गलतफहमी पर वरुण ने दी सफाई

इस बीच एक फैन को गलतफहमी हो गई कि वरुण के दूसरे पेट जोई का निधन हो गया है। इस पर वरुण धवन ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया कि “नहीं, जोई बिल्कुल ठीक है. एंजेल, जोई की बहन थी.” एक्टर की यह सफाई उनके फैंस के लिए राहत भरी रही।