साउथ सिनेमा के चर्चित स्टार कपल रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते कुछ महीनों से दोनों की सगाई और शादी को लेकर लगातार चर्चाएं सामने आ रही थीं, जिनका अब धीरे-धीरे खुलासा होने लगा है। फैंस बेसब्री से कपल की ओर से किसी आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।
2026 में ऑफिशियल होगा रिश्ता
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रश्मिका और विजय 2026 में अपने रिश्ते को शादी के जरिए ऑफिशियल करने जा रहे हैं। इससे पहले अक्टूबर में दोनों की गुपचुप सगाई की खबरें सामने आई थीं, जिसने फैंस के बीच उत्सुकता और बढ़ा दी थी। हालांकि, इस दौरान कपल ने सार्वजनिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया था।
शादी की तारीख और वेन्यू हुए कंफर्म
हिंदुस्तान टाइम्स ने एक्टर्स के करीबी सूत्रों के हवाले से बताया है कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की शादी की तारीख और जगह तय हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों 26 फरवरी को राजस्थान के उदयपुर में एक शाही पैलेस में सात फेरे लेंगे। कपल ने शादी के लिए एक खूबसूरत हेरिटेज प्रॉपर्टी को फाइनल किया है, जहां बेहद निजी समारोह आयोजित किया जाएगा।
प्राइवेट सेरेमनी में होंगे करीबी लोग शामिल
अपनी सगाई की तरह ही रश्मिका और विजय शादी को भी पूरी तरह प्राइवेट रखने की योजना बना रहे हैं। इस खास मौके पर सिर्फ परिवार के सदस्य और बेहद करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि शादी के बाद हैदराबाद या किसी अन्य शहर में इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए रिसेप्शन दिया जाएगा या नहीं।
3 अक्टूबर को हुई थी इंटीमेट सगाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने 3 अक्टूबर 2025 को दशहरा के ठीक एक दिन बाद हैदराबाद में एक इंटीमेट सगाई समारोह किया था। इस सगाई की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी, लेकिन खबर सामने आने के बाद विजय की टीम ने मीडिया को इसकी पुष्टि की थी और यह भी बताया था कि कपल फरवरी में शादी करने वाला है।
फिल्मों से शुरू हुई थी लव स्टोरी
रश्मिका और विजय की नजदीकियां फिल्मों के जरिए बढ़ीं। दोनों ने साल 2018 की सुपरहिट फिल्म ‘गीता गोविंदम’ और 2019 में रिलीज हुई ‘डियर कॉमरेड’ में साथ काम किया था। इसके अलावा, दोनों ने न्यूयॉर्क में 43वीं इंडिया डे परेड को लीड किया और इसी साल ‘भारत बियॉन्ड बॉर्डर्स’ नाम के इवेंट में भी साथ नजर आए।
सगाई की खबरें सामने आने के बाद रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा को कई मौकों पर इंगेजमेंट रिंग पहने देखा गया, जिससे उनके रिश्ते को लेकर चल रही अटकलों को और मजबूती मिली। अब शादी की तारीख सामने आने के बाद फैंस को कपल की आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।