भोपाल से झारखंड रूट पर बढ़ी रेल कनेक्टिविटी, धनबाद और चोपन के लिए शुरू होंगी दो नई ट्रेनें, यूपी–बिहार से जुड़ाव होगा मजबूत

भोपाल के रेल यात्रियों के लिए साल 2026 की शुरुआत एक बड़ी सौगात लेकर आने वाली है। रेल मंत्रालय ने भोपाल को उत्तर प्रदेश और बिहार से सीधे जोड़ने वाली दो नई ट्रेनों को मंजूरी दे दी है, जिनका संचालन जनवरी 2026 से शुरू होगा। इस संबंध में रेलवे की ओर से आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इन नई ट्रेनों के शुरू होने से मध्य प्रदेश का रेल नेटवर्क उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार के प्रमुख इलाकों से और मजबूत होगा। अनुमान है कि इन ट्रेनों से हर महीने 25 हजार से अधिक यात्रियों को आवागमन में सीधी और सुविधाजनक कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे लंबी दूरी की यात्रा पहले से ज्यादा आसान हो जाएगी।

पहली ट्रेन 11631/11632 भोपाल–धनबाद एक्सप्रेस होगी, जिसे सप्ताह में तीन दिन चलाया जाएगा। यह ट्रेन भोपाल से सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को रवाना होगी, जबकि धनबाद से रविवार, बुधवार और शनिवार को भोपाल के लिए चलेगी। भोपाल से यह ट्रेन सुबह 7 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 7:20 बजे धनबाद पहुंचेगी। वहीं, वापसी यात्रा में धनबाद से रात 8:30 बजे चलकर यह ट्रेन अगली रात 8:55 बजे भोपाल पहुंचेगी। इस ट्रेन के जरिए भोपाल का सीधा संपर्क विदिशा, गंजबासौदा, मीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, व्योहारी, सिंगरौली, चोपन, रेणुकूट, नगरटंटरी डाल्टनगंज, बरवाडीह, लातेहार, रांची रोड, बोकारो थर्मल और चंद्रपुरा जैसे अहम स्टेशनों से हो जाएगा।

दूसरी ट्रेन 11633/11634 भोपाल–चोपन एक्सप्रेस होगी, जो भोपाल और चोपन के बीच चलेगी। यह ट्रेन भोपाल से रविवार रात 8:55 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:35 बजे चोपन पहुंचेगी। वापसी में चोपन से यह ट्रेन सोमवार सुबह 7 बजे चलकर शाम 7:20 बजे भोपाल पहुंचेगी। इस ट्रेन के प्रमुख ठहराव विदिशा, गंजबासौदा, मीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, म्योहारी, सिंगरौली, कनैला रोड, मिचाधुरी और ओबरा डैम होंगे। यह ट्रेन खासतौर पर सोनभद्र और आसपास के क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, दोनों ट्रेनों का रखरखाव भोपाल में ही किया जाएगा और इनके रेक को भोपाल–निजामुद्दीन एक्सप्रेस के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा। रेलवे का कहना है कि सभी औपचारिकताएं पूरी होते ही इन ट्रेनों का संचालन यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इन नई ट्रेनों के शुरू होने से न सिर्फ भोपाल बल्कि आसपास के जिलों के यात्रियों को भी उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार की यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी और क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी।