Gold-Silver Price: सोने के दाम में गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, खरीदनें से पहले देखें आज के लेटेस्ट रेट

साल 2025 के अंतिम दिनों में सोने और चांदी के बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। पिछले कुछ हफ्तों तक जिस तरह सोने की कीमतें बिना रुके ऊपर की ओर दौड़ रही थीं, अब उस रफ्तार पर थोड़ी लगाम लगती दिखाई दे रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आई कमजोरी का सीधा असर घरेलू सर्राफा बाजार पर पड़ा है। इसी वजह से सोना अपने ऑल टाइम हाई से कुछ नीचे फिसला है, हालांकि कीमतें अब भी ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं और निवेशकों की नजर हर छोटे-बड़े उतार-चढ़ाव पर टिकी हुई है।

देश के बड़े शहरों में आज सोने के दाम अलग-अलग स्तर पर दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,39,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 1,27,790 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट सोना 1,39,240 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,27,640 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चेन्नई में कीमतें बाकी शहरों के मुकाबले ज्यादा रहीं, जहां 24 कैरेट सोना 1,42,030 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,30,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पटना और लखनऊ जैसे शहरों में भी सोने के दाम दिल्ली के आसपास ही बने हुए हैं।

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक, 24 कैरेट सोना अपने ऐतिहासिक रिकॉर्ड 1,42,300 रुपये प्रति 10 ग्राम से करीब 500 रुपये टूटकर अब लगभग 1,41,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (टैक्स सहित) पर आ गया है। जानकारों का कहना है कि इसकी सबसे बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोने की कीमतों में आई गिरावट है। ग्लोबल मार्केट में सोना करीब 1.54 प्रतिशत कमजोर हुआ है और फिलहाल 4,462 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा है, जिसका असर भारतीय बाजार पर साफ दिख रहा है।

शुद्धता के आधार पर देखें तो IBJA द्वारा जारी ताजा रेट में 24 कैरेट सोना 1,36,781 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया है। 23 कैरेट सोने का भाव 1,36,233 रुपये, 22 कैरेट का 1,25,291 रुपये और 18 कैरेट सोना 1,02,586 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं 14 कैरेट सोने की कीमत 80,017 रुपये प्रति 10 ग्राम बताई गई है। शादी-विवाह और निवेश के लिहाज से अलग-अलग शुद्धता वाले सोने की मांग बाजार में बनी हुई है।

चांदी की बात करें तो इस हफ्ते इसमें भी बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। दिल्ली में चांदी ने हाल ही में 2,40,000 रुपये प्रति किलो का ऐतिहासिक स्तर छूकर निवेशकों को चौंका दिया था। हालांकि अब कीमतों में थोड़ी नरमी आई है। IBJA के अनुसार मंगलवार सुबह चांदी का भाव घटकर 2,35,440 रुपये प्रति किलो पर आ गया है। दूसरी ओर, कुछ रिटेल बाजारों में अब भी चांदी की कीमतें काफी ऊंची बनी हुई हैं और गुडरिटर्न्स के मुताबिक कई शहरों में चांदी 2,57,900 रुपये प्रति किलो तक कोट की जा रही है।

कुल मिलाकर साल के आखिरी दिनों में सर्राफा बाजार पूरी तरह से एक्टिव मोड में है। सोना और चांदी दोनों ही ऊंचे दामों पर कारोबार कर रहे हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय संकेतों के चलते हल्की गिरावट भी देखने को मिल रही है। ऐसे में निवेशक और खरीदार दोनों ही फिलहाल सतर्क नजर आ रहे हैं और बाजार की अगली चाल का इंतजार कर रहे हैं।