Indore News : मध्य प्रदेश के सबसे व्यस्त देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों के अनुशासनहीन व्यवहार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले तीन दिनों के भीतर इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में अभद्रता की यह दूसरी बड़ी घटना सामने आई है।
ताजा मामला इंदौर-जम्मू फ्लाइट का है, जहाँ नशे में धुत एक यात्री ने न केवल सह-यात्री महिला को परेशान किया, बल्कि बीच-बचाव करने आई महिला क्रू मेंबर के साथ भी गाली-गलौज और बदतमीजी की।
क्या है पूरा मामला?
घटना बुधवार सुबह की है, जब इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E-331 इंदौर से जम्मू के लिए उड़ान भरने की तैयारी में थी। एरोड्रम पुलिस के अनुसार, विमान की सीट नंबर 12-A पर सवार यात्री नरेश कुमार (निवासी भद्रकला, जम्मू) शराब के नशे में था। उड़ान से पहले ही उसने पास बैठी महिला यात्री अंकिता दास के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि जब ड्यूटी पर तैनात क्रू मेंबर आकांक्षा डोगरा ने यात्री को शांत कराने और शिष्टाचार बनाए रखने की समझाइश दी, तो आरोपी और अधिक उत्तेजित हो गया। उसने क्रू मेंबर के साथ विवाद करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया। स्थिति बिगड़ती देख सुरक्षा प्रभारी (Security Incharge) शिवम सांखला को बुलाया गया। आरोपी नरेश कुमार ने सुरक्षा अधिकारी के साथ भी बहस की और क्रू मेंबर के प्रति आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल जारी रखा।
पुलिस की कार्रवाई और नोटिस
एयरपोर्ट सुरक्षा टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यात्री को विमान से नीचे उतारा और एरोड्रम थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने सुरक्षा प्रभारी शिवम सांखला की शिकायत पर आरोपी नरेश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। हालांकि, कानूनी प्रावधानों के तहत पुलिस ने आरोपी को नोटिस थमाकर फिलहाल रिहा कर दिया है।
तीन दिन में दूसरी घटना: सुरक्षा पर सवाल
इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों का यह व्यवहार चिंता का विषय बनता जा रहा है। इससे पहले सोमवार रात को भी इंडिगो की फ्लाइट (6E-6002) में इसी तरह का हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था।
पिछली घटना का विवरण: सोमवार रात करीब 9:15 बजे, सुनील कुमार नामक यात्री ने फ्लाइट के लेट होने पर हंगामा किया था।
इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश: नशे में धुत सुनील ने न केवल क्रू मेंबर याशी सांगवान और रिया आर्या के साथ बदतमीजी की, बल्कि गुस्से में विमान का इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास भी किया।
धमकी: यात्री ने स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद उसे भी पुलिस के हवाले किया गया था।
बढ़ती घटनाएं और ‘नो फ्लाई लिस्ट’ की मांग
हवाई सफर के दौरान इस तरह की घटनाएं अन्य यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरे में डालती हैं। जानकारों का कहना है कि विमान के भीतर क्रू के साथ अभद्रता या सुरक्षा उपकरणों (जैसे इमरजेंसी गेट) के साथ छेड़छाड़ करना एक गंभीर अपराध है। लगातार हो रही इन घटनाओं के बाद अब एयरलाइंस द्वारा ऐसे यात्रियों को ‘नो फ्लाई लिस्ट’ (No Fly List) में डालने की प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है, ताकि भविष्य में वे हवाई यात्रा न कर सकें।
इंदौर एयरपोर्ट प्रशासन और पुलिस अब इन मामलों में सख्ती बरतने की तैयारी में है, ताकि ‘क्लीन सिटी’ के तौर पर मशहूर इंदौर के एयरपोर्ट की छवि धूमिल न हो।