एमपीपीएससी की बड़ी सौगात, नए साल में बंपर भर्तियां, हजारों युवाओं का सरकारी नौकरी का इंतजार खत्म

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने साल के अंतिम दिनों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ी राहत और खुशी देने वाली खबर दी है। आयोग ने राज्य पात्रता परीक्षा (SET) के साथ-साथ असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 का बहुप्रतीक्षित विज्ञापन जारी कर दिया है। लगातार दूसरे वर्ष बड़ी संख्या में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिससे प्रदेश के हजारों शिक्षण अभ्यर्थियों को स्थायी रोजगार की उम्मीद जगी है।

12 जुलाई से 30 अगस्त 2026 के बीच होंगी परीक्षाएं, अप्रैल से आवेदन

आयोग द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर (इयर शेड्यूल) के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की परीक्षाएं 12 जुलाई, 2 अगस्त और 30 अगस्त 2026 को आयोजित की जाएंगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 अप्रैल से 16 मई 2026 तक चलेगी। लंबे समय से भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह समय खुद को व्यवस्थित तैयारी में झोंकने का सुनहरा अवसर माना जा रहा है।

19 विषयों में 1239 पद, साइंस स्ट्रीम में सबसे ज्यादा मौके

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 19 विषयों में 1239 पद भरे जाएंगे। सबसे अधिक पद विज्ञान संकाय के लिए रखे गए हैं, जिससे साफ है कि उच्च शिक्षा में साइंस स्ट्रीम को मजबूती देने पर जोर दिया जा रहा है। विषयवार पदों में बॉटनी (125), फिजिक्स (120), जूलॉजी (119), केमिस्ट्री (116), गणित (107) जैसे विषयों में सबसे ज्यादा भर्तियां होंगी। इसके अलावा कॉमर्स, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी, जियोग्राफी, हिस्ट्री, हिंदी, इंग्लिश और संस्कृत जैसे विषयों में भी बड़ी संख्या में पद शामिल हैं।

पिछले वर्षों की तुलना में भी बड़ा अवसर

एमपीपीएससी द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का यह सिलसिला पिछले कुछ वर्षों से लगातार मजबूत हुआ है। साल 2024 में आयोग ने 1900 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली थी, जबकि 2022 में भी बड़ी संख्या में नियुक्तियां हुई थीं। लगातार दूसरे साल भारी संख्या में पदों का आना यह संकेत देता है कि प्रदेश में कॉलेज स्तर की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में सरकार गंभीर प्रयास कर रही है।

SET परीक्षा की नई तारीख घोषित, 1 मार्च को होगा आयोजन

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के साथ ही आयोग ने राज्य पात्रता परीक्षा (SET) को लेकर भी अहम जानकारी दी है। जनवरी में प्रस्तावित यह परीक्षा पहले स्थगित कर दी गई थी, जिसकी अब नई तारीख 1 मार्च तय की गई है। इस परीक्षा के लिए करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अन्य परीक्षाओं और प्रशासनिक कारणों के चलते इसे साल के अंतिम दिनों में आगे बढ़ाया गया था।

अभ्यर्थियों के लिए उम्मीद और अवसर का नया साल

एमपीपीएससी का यह फैसला उन युवाओं के लिए बड़ी उम्मीद बनकर आया है, जो वर्षों से उच्च शिक्षा में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं। SET और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के साथ 2026 का साल शिक्षण अभ्यर्थियों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। अब निगाहें आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया पर टिकी हैं, ताकि पूरी तैयारी के साथ इस मौके को सफलता में बदला जा सके।