रेलवे यात्रियों के लिए नए साल की शुरुआत अहम बदलावों के साथ हो रही है। रेलवे प्रशासन द्वारा जनवरी से नई समय-सारणी लागू की जा रही है, जिसका असर मध्यप्रदेश के प्रमुख जंक्शन इटारसी समेत कई स्टेशनों पर देखने को मिलेगा। नई व्यवस्था के तहत कुछ ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक बदलाव किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के अनुसार, 1 जनवरी से लागू इस नई समय-सारणी का उद्देश्य ट्रेनों की औसत गति बढ़ाना और यात्रियों का समय बचाना है, ताकि सफर पहले से ज्यादा सुगम और सुविधाजनक हो सके।
इटारसी स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। भोपाल–इटारसी एक्सप्रेस (11272) अब पहले की तुलना में देरी से पहुंचेगी और इसका आगमन समय 12.30 बजे के बजाय 13.15 बजे कर दिया गया है। वहीं बिलासपुर–इंदौर एक्सप्रेस (18234) का इटारसी स्टेशन पर आगमन समय अब 01.35 बजे होगा, जबकि प्रस्थान समय पहले की तरह 01.40 बजे ही रहेगा। इसी तरह रानी कमलापति–रीवा एक्सप्रेस (12185) का बीना स्टेशन पर समय पांच मिनट पहले कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को कनेक्टिंग ट्रेनों में राहत मिल सकेगी।
नई समय-सारणी के तहत भोपाल–जोधपुर एक्सप्रेस (14814) का रूठियाई स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान समय भी बदला गया है। यह ट्रेन अब 23.15 की जगह 23.25 बजे पहुंचेगी और 23.30 बजे रवाना होगी। लंबी दूरी की ट्रेनों में भी बदलाव किया गया है। दरभंगा–मैसूर एक्सप्रेस (12577), सहरसा–सर एम.वी.टी. बेंगलुरू (22351), पटना–सर एम.वी.टी. बेंगलुरू (22353) और हजरत निजामुद्दीन–कन्याकुमारी एक्सप्रेस (22642) का इटारसी स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान समय अब 12.20/12.30 बजे कर दिया गया है, जो पहले 12.35/12.45 बजे था। इससे इन ट्रेनों की कुल यात्रा अवधि में समय की बचत होगी।
इटारसी पहुंचने वाली प्रयागराज छिवकी–इटारसी एक्सप्रेस (11274) का समय भी बदला गया है। यह ट्रेन अब 11.30 बजे के बजाय 13.20 बजे पहुंचेगी। वहीं एक बार फिर उल्लेखनीय है कि भोपाल–इटारसी एक्सप्रेस (11272) का एक अन्य समय परिवर्तन भी किया गया है, जिसके तहत इसका आगमन अब 13.50 बजे होगा। सहरसा–बेंगलुरू (22351) और पटना–बेंगलुरू (22353) एक्सप्रेस ट्रेनों के इटारसी आगमन समय में भी 15 मिनट की कटौती की गई है, जिससे यात्रियों को पहले की तुलना में जल्दी गंतव्य तक पहुंचने का लाभ मिलेगा।
डिजिटल इंडिया की दिशा में रेलवे ने यात्रियों को एक और राहत दी है। रेलवे द्वारा रेलवन मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए कोटा मंडल के यात्रियों को अब आर्थिक लाभ दिया जाएगा। 14 जनवरी से आगामी छह माह के लिए प्रायोगिक तौर पर यह सुविधा लागू की जा रही है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि अब तक रेलवन ऐप पर केवल आर-वॉलेट से अनारक्षित टिकट बुक करने पर 3 प्रतिशत बोनस कैशबैक मिलता था, लेकिन नई व्यवस्था के तहत सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से टिकट बुक करने पर सीधे 3 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इससे यात्रियों को न सिर्फ सहूलियत मिलेगी, बल्कि डिजिटल भुगतान को भी बढ़ावा मिलेगा।
महाकुंभ मेला 2026 को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक और अहम फैसला लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल से गुजरने वाली 12 ट्रेनों को प्रयागराज रामबाग और झूसी स्टेशनों पर दो मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा। यह सुविधा जनवरी और फरवरी 2026 में निर्धारित तिथियों पर लागू रहेगी। रेलवे का मानना है कि इस निर्णय से लाखों श्रद्धालुओं को आवागमन में राहत मिलेगी और महाकुंभ यात्रा अधिक सुव्यवस्थित और सुरक्षित बन सकेगी।