इंदौर : कार ने एक्टिवा सवार युवक-युवती को 100 फीट तक घसीटा, दोनों की हालत नाजुक; आरोपी हिरासत में

Indore News : इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार युवक और युवती को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक्टिवा सवार दोनों लोग करीब 100 फीट तक सड़क पर घिसटते हुए चले गए।

इस दुर्घटना में एक्टिवा सवार युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को नाजुक हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से कार को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

सयाजी चौराहे के पास देर रात हुई घटना

विजय नगर पुलिस के अनुसार, यह हादसा सयाजी चौराहे के पास रात करीब 2:30 बजे हुआ। एक्टिवा (MP20-SL-8410) सयाजी पेट्रोल पंप की तरफ से चौराहे पर मुड़ रही थी। तभी बापट चौराहे की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार (MP13-CE-2080) ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की गति काफी तेज थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। टक्कर के बाद एक्टिवा कार के अगले हिस्से में फंस गई और काफी दूर तक घिसटती रही। पुलिस द्वारा जब्त की गई कार पर ‘करणी सेना परिवार’ लिखा हुआ है।

बैंकिंग की तैयारी कर रहा था घायल छात्र

पुलिस ने घायलों की पहचान हर्ष सोनी और भवानी यादव के रूप में की है। हर्ष मूल रूप से जबलपुर का रहने वाला है और इंदौर में रहकर बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवती भवानी यादव सतना की निवासी है।

भवानी स्कीम नंबर 78 में रहती है और एक निजी कंपनी ‘टास्क सोर्स’ में कार्यरत है। घटना के वक्त दोनों अपने फ्लैट की ओर जा रहे थे। पुलिस ने कार चला रहे आरोपी सुमित ठाकुर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना की स्पष्ट तस्वीर सामने आ सके।