राजेश बंसल/सारंगपुर- गुरुवार को देशभर बड़े ही हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। नगर मैं मुख्य समारोह स्थानीय उत्कृष्ट खेल मैदान मे आयोजित किया गया। जहां जनपद अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा कार्यक्रम के अतिथियों विधायक कुंवरजी कोठार, नपा अध्यक्ष पंकज पालीवाल द्वारा परेड की सलामी ली।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया तथा विभिन्न विधाओं मैं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं तथा कई अधिकारियों व कर्मचारियों को भी उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
गुरुवार को प्रत्येक वर्ष की तरह 74 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सरकारी और निजी कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों में धूमधाम से तिरंगा फहराया गया। इस को लेकर उत्साह, उल्लास और राष्ट्रीय भक्ति को माहोल रहा और लोगों ने खुशीयां मनाई। मुख्य कार्यक्रम उत्कृष्ट खेल मैदान मे मनाया जहाँ कायर्क्रम के अतिथियों द्वारा शांति के प्रतीक गुब्बारे आसमान मैं छोड़े गये। इस अवसर पर प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी मुख्य जनपद अध्यक्ष के द्वारा किया गया। साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राओं ने व्यायाम की सुंदर प्रस्तुति दी। अतिथियों द्वारा शहीदों के परिजनों व स्वतंत्र संग्राम सेनानी व मीसाबंदी का शाल श्री फल से सम्मानित किया गया ।
इन स्कूलों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
मार्च पास्ट मैं प्रथम स्थान शा.उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय सारंगपुर, द्धितीय स्थान सेंट जार्ज कॉन्वेंट स्कूल सारंगपुर, तृतीय स्थान शा. मॉडल स्कूल सारंगपुर रहे वही व्यायाम प्रदर्शन मैं प्रथम स्थान सेंट जार्ज कॉन्वेंट स्कूल सारंगपुर,द्धितीय स्थान स्नेह बालविकास सारंगपुर, तृतीय स्थान
शा.उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय सारंगपुर, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं प्रथम स्थान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सारंगपुर द्धितीय स्थान सेंट जार्ज कॉन्वेंट स्कूल सारंगपुर और तृतीय स्थान सागर ज्ञान मंदिर व मौलाना आजाद स्कूल रहे।
कार्यक्रम मे मचीसीन अथितियों मैं जनभागीदारी अध्यक्ष पीएस मण्डलोई,भाजपा जिला उपाध्यक्ष अक्षय सक्सेना,पूर्व विधायक कृष्ण मोहन मालवीय, एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी, तहसीलदार आकाश शर्मा, थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय सहित नपा पार्षदगण मौजूद थे।
कार्यक्रम सफल संचालन प्राचार्या बबीता मिश्रा ने किया।