BCCI का कड़ा रुख, इस कार्रवाई से बांग्लादेश को होगा करोड़ों का नुकसान

भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक संबंधों में बढ़ती खटास अब क्रिकेट मैदान तक पहुंचती दिख रही है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और भारत-विरोधी माहौल की खबरों के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कड़ा रुख अपनाया है। इसी क्रम में IPL 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर रखने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज पर भी फिलहाल रोक लगा दी गई है।

टीम इंडिया का दौरा फिर अधर में

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने मौजूदा हालात को देखते हुए अगस्त-सितंबर में होने वाले भारत के बांग्लादेश दौरे को अस्थायी तौर पर स्थगित कर दिया है। इस दौरे में टीम इंडिया को तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने थे। बोर्ड अब इस पूरे मामले पर भारत सरकार से विचार-विमर्श करेगा और सरकार की सलाह के बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी। अंतिम निर्णय की जानकारी बाद में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को दी जाएगी।

आधिकारिक ऐलान के तुरंत बाद बदला फैसला

गौरतलब है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक दिन पहले ही भारत के दौरे की आधिकारिक घोषणा की थी। यह सीरीज पहले भी एक बार टल चुकी थी—पहले 2025 में प्रस्तावित थी, लेकिन तब बांग्लादेश की आंतरिक अस्थिरता के चलते इसे 2026 तक के लिए टाल दिया गया था। जैसे ही बांग्ला बोर्ड ने दोबारा सीरीज का ऐलान किया, उसके अगले ही दिन BCCI ने इसे फिलहाल रोकने का निर्णय ले लिया।

बांग्लादेशी बोर्ड को हो सकता है बड़ा आर्थिक झटका

अगर BCCI का यह फैसला स्थायी होता है, तो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। सीमित वित्तीय संसाधनों वाले BCB को भारतीय टीम के दौरे से स्पॉन्सरशिप और ब्रॉडकास्टिंग डील्स के जरिए बड़ी आमदनी की उम्मीद रहती है। टीम इंडिया के दौरे रद्द होने की स्थिति में करोड़ों रुपये की संभावित कमाई पर पानी फिर सकता है, जिसका असर भविष्य की योजनाओं और राजस्व पर भी पड़ेगा।

टी20 वर्ल्ड कप पर नहीं पड़ेगा असर

हालांकि, रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया है कि मौजूदा हालात का बांग्लादेशी टीम के टी20 वर्ल्ड कप कार्यक्रम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बांग्लादेश को कोलकाता में भी अपने मुकाबले खेलने हैं और फिलहाल शेड्यूल में किसी बदलाव की बात सामने नहीं आई है। बावजूद इसके, हालात ऐसे बन सकते हैं कि भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय सीरीज सीमित हों और दोनों टीमें केवल वर्ल्ड कप या एशिया कप जैसे बहुपक्षीय टूर्नामेंटों में ही आमने-सामने दिखें—कुछ हद तक भारत-पाकिस्तान मॉडल की तरह।