MP Weather: अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी धुआंधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

MP मौसम विभाग के मुताबिक, मौजूदा समय में अरब सागर में बना बीपरजाय साइक्लोन तूफान पूर्व में बढ़ते गुजरात व महाराष्ट्र की तरफ जाएगा। इसके प्रभाव से दक्षिणी मप्र में हवाओं की रफ्तार से तीव्र रहेगी। इसके प्रभाव से सतना, सीधी, रीवा, सिंगरौली, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, बुरहानपुर, धार, देवास और छिंदवाड़ा में अगले 24 घंटे में साधारण बरसात हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, मौजूदा समय में उत्तरप्रदेश, गुजरात के तट और ओडिशा के पास तीन स्थानों पर ऊपरी हवा में चक्रवात चक्र जारी है, जिसके प्रभाव से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है और प्रदेश में साधारण से मध्यम बरसात हो रही है, लेकिन शनिवार से वर्षा की हलचल में तीव्रता आएगी। इससे रीवा, जबलपुर, शहडोल, इंदौर और उज्जैन संभाग में कहीं-कहीं छिटपुट से भारी बरसात हो सकती है। बकै स्थानों पर मामूली वर्षा का सिलसिला 8 से 9 जुलाई तक ऐसा ही बना रहेगा।

Also Read – MP Tourism : इन ऐतिहासिक जगहों का जानें इतिहास, जुड़ी है कई पौराणिक कथाएं

वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अतिरिक्त शहडोल संभाग के जिलों के साथ साथ आगर, शाजापुर, मंदसौर और नीमच और जबलपुर, नर्मदापुरम में भी बरसात की आशंका व्यक्त की गई है। यहां पर भी अच्छी खासी बरसात की कंडीशन देखी जाएगी। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों की तुलना में एक दो दिन से मौसम में फिर से नया परिवर्तन देखने को मिला है।

वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी भोपाल में गुरूवार को गरज चमक के साथ ही बिजली गिरने या तेज आंधी चलने के साथ ही धुआंधार बारिश हो सकती है। इसके पश्चात 7 और 8 जुलाई को भी मौसम का हाल समान ही बना रहेगा। जबलपुर समेत संभाग के जिलों में 7 जुलाई से बारिश का सिलसिला एक बार फिर से प्रारंभ होने की आशंका बनी हुई है। वही ग्वालियर में गुरूवार से मूसलाधार बरसात होने की आशंका है।आज शहर में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। उत्तर पश्चिम में एक साइक्लोनिक चक्र बना हुआ है। दक्षिणी गुजरात और पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, जिससे इंदौर जबलपुर समेत मध्यप्रदेश में 7 और 8 जुलाई से एक बार फिर झमाझम बरसात का सिलसिला देखने को मिलेगा।