इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी की जांच रिपोर्ट आई, नगर निगम को मिली बड़ी राहत

इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी की आपूर्ति को लेकर मचे हड़कंप के बीच एक अहम जानकारी सामने आई है। स्थानीय रहवासियों की शिकायत और बीमारी के मामलों के बाद नगर निगम द्वारा कराए गए पानी के नमूनों की जांच रिपोर्ट आ गई है। राहत की बात यह है कि ये सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं, यानी पानी में किसी तरह का घातक प्रदूषण नहीं मिला है।

बीते दिनों भागीरथपुरा इलाके में गंदा पानी पीने से कई लोगों की तबीयत बिगड़ने की खबरें सामने आई थीं। इसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें हरकत में आ गई थीं। एहतियात के तौर पर नगर निगम ने तत्काल प्रभाव से पानी की सप्लाई की जांच शुरू की थी।

जांच में क्या मिला?

नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक, प्रभावित इलाकों से पानी के अलग-अलग सैंपल लिए गए थे। इन सैंपलों को लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा गया था। अब आई रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई है कि पानी पीने योग्य है और उसमें कोई हानिकारक बैक्टीरिया या रसायन नहीं मिले हैं।

अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट नेगेटिव आने से यह स्पष्ट हो गया है कि पानी की मुख्य लाइन में कोई बड़ी लीकेज या सीवेज का मिश्रण नहीं हो रहा था। हालांकि, प्रशासन ने अभी भी लोगों को एहतियात बरतने और पानी उबालकर पीने की सलाह दी है।

पुरानी घटना से जुड़ा डर

गौरतलब है कि कुछ समय पहले इंदौर के ही एक अन्य इलाके में दूषित पानी पीने से बड़ा हादसा हो गया था। उस घटना में उल्टी-दस्त के कारण कई लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए थे और कुछ की जान भी चली गई थी। यही कारण है कि भागीरथपुरा में जैसे ही गंदे पानी की शिकायत मिली, प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया।

स्थानीय लोगों में उस पुरानी घटना को लेकर डर का माहौल था। लेकिन अब जांच रिपोर्ट सही आने से क्षेत्रवासियों ने थोड़ी राहत महसूस की है।

निगम की आगे की तैयारी

भले ही रिपोर्ट सामान्य आई हो, लेकिन नगर निगम ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं ताकि अगर कोई बीमार हो तो उसे तुरंत इलाज मिल सके। इसके अलावा, पाइपलाइनों की रूटीन चेकिंग के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी आशंका को समय रहते खत्म किया जा सके।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि यदि पानी के रंग या गंध में कोई बदलाव दिखे तो तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दें। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की कोई बात नहीं है।