Aadhar card : आधार कार्ड अब निजी दस्तावेजों में सबसे अहम है. बैंक से लेकर किसी कार्यक्रम में एंट्री के लिए अब आधार का इस्तेमाल होने लगा है. आपने भी कई जगह आधार का इस्तेमाल किया होगा. आधार के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही लोगों के मन में भी ये डर रहता है कि कहीं आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है. लेकिन, क्या आप जानते हैं अगर आप ये जानना चाहें कि आपका आधार कार्ड कहां कहां इस्तेमाल हो चुका है तो आप ये आसानी से देख सकते हैं. इसके लिए यूआईडीए ने अलग व्यवस्था की है.
ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आखिर किस तरह से यह पता किया जा सकता है. साथ ही आपको स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं, जिससे आप खुद ही ये देख सकें कि आपके आधार कार्ड का कहां इस्तेमाल हुआ है…
क्या-क्या पता चलता है?
आप आधार की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आधार ऑथेंटिकेशन हिस्टी का पता कर सकते हैं, जिसमें आपको आधार के यूज का पता चलता है. इसमें आपको ये भी पता चल जाता है कि आधार का इस्तेमाल ओटीपी, बायमेट्रिक, डेमोग्राफिक किस तरह से हुआ है.
Also Read – Interesting Gk Question: बताओ दुनिया का वो कौन-सा जीव है, जिसकी पांच आंखें हैं?
कैसे कर सकते हैं पता?
आधार के इस्तेमाल के बारे में पता करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें…
स्टेप-1: सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
स्टेप-2: इसके बाद होम पेज पर My Aadhaar का चयन करें.
स्टेप-3: इसके बाद Aadhaar Services में adhaar Authentication History सेलेक्ट करें.
स्टेप-4: इसके बाद आपसे आधार नंबर पूछा जाएगा. अपने 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और इसके बाद सिक्योरिटी कोड लिखें.
स्टेप-5: फिर Send OTP पर क्लिक करें. ओटीपी आपको आधिकारिक फोन नंबर पर भेज दिया जाएगा.
स्टेप-6: फिर आपको Authentication Type देखने को मिलेगा, जहां आप Demographic, Biometric, OTP में से किसी का भी चयन कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको और भी ऑप्शन दिखाई देंगे. आप जिस तरह के इस्तेमाल की जानकारी लेना चाहते हैं, उसका चयन कर लें.
स्टेप-7: फिर डेटा रेंज सेलेक्ट करें यानी उस समय अवधि का चयन करें, जितने समय की आपको जानकारी चाहिए.
स्टेप-8: इसके बाद आपको पूरी जानकारी स्क्रीन पर मिल जाएगी और एक पेज में 50 रिकॉर्ड देखे जा सकते हैं.
स्टेप-9: ये पूरा प्रोसेस आप एक बार फिर ओटीपी के जरिए पूरा कर सकते हैं.