छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से राजस्थान के जयपुर जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (रायपुर) से जल्द ही जयपुर के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो सकती है। इस दिशा में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पहल करते हुए रूट का सर्वे शुरू कर दिया है।
एयरलाइंस कंपनी इस बात का आकलन कर रही है कि इस रूट पर यात्रियों की संख्या कितनी है और उन्हें किस समय फ्लाइट की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। सर्वे रिपोर्ट सकारात्मक आने पर फ्लाइट का संचालन शुरू किया जाएगा।
यात्रियों की लंबी मांग होगी पूरी
रायपुर से जयपुर के लिए सीधी फ्लाइट की मांग काफी समय से की जा रही थी। वर्तमान में सीधी कनेक्टिविटी न होने के कारण यात्रियों को दिल्ली या इंदौर होकर जयपुर जाना पड़ता है। इससे न केवल समय की बर्बादी होती है, बल्कि यात्रा का खर्च भी बढ़ जाता है। सीधी फ्लाइट शुरू होने से छत्तीसगढ़ के व्यापारियों और पर्यटकों को बड़ी राहत मिलेगी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की तैयारी
एयर इंडिया एक्सप्रेस की टीम यह जानने की कोशिश कर रही है कि रायपुर से जयपुर के लिए किस समय स्लॉट में सबसे ज्यादा ट्रैफिक मिलने की संभावना है। कंपनी का उद्देश्य इस रूट को व्यावसायिक रूप से लाभदायक बनाना है। सर्वे पूरा होने के बाद ही फ्लाइट के समय और किराये की घोषणा की जाएगी।
इंदौर फ्लाइट का समय बदला
इस नई सुगबुगाहट के बीच रायपुर से इंदौर जाने वाली फ्लाइट के समय में भी बदलाव किया गया है। अब इंडिगो की फ्लाइट रायपुर से सुबह 11:35 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1:05 बजे इंदौर पहुंचेगी। पहले यह फ्लाइट दोपहर 12:50 बजे रायपुर से रवाना होती थी। यह बदलाव 26 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा।
पुरानी स्थिति और पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि कुछ समय पहले तक रायपुर से जयपुर के लिए इंडिगो एयरलाइंस की कनेक्टिंग फ्लाइट उपलब्ध थी, लेकिन सीधी उड़ान की कमी हमेशा खली है। यात्रियों को अक्सर वाया दिल्ली होकर जाना पड़ता था, जिसमें 6 से 8 घंटे तक का समय लग जाता था। नई सीधी सेवा शुरू होने से यह यात्रा मात्र डेढ़ से दो घंटे में पूरी हो सकेगी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइंस कंपनियों का मानना है कि रायपुर अब एक महत्वपूर्ण व्यावसायिक केंद्र बन रहा है, जिससे यहां से अन्य बड़े शहरों के लिए कनेक्टिविटी बढ़ाना जरूरी हो गया है।