MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।
प्रदेश में मौसम में निरंतर दवाब होने के कारण छिटपुट वर्षा हो रही है। इसके साथ ही प्रदेश में कई स्थानों पर मध्यम व तीव्र रफ़्तार से भी बरसात रिकॉर्ड की गई है। बीते 24 घंटों में राजधानी समेत अनेक संभागों भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल और ग्वालियर चंबल में बरसात रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग में भी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों तक मौसम में निरंतर वृष्टि का सिलसिला जारी रहेगा। सतत हो रही बारिश की वजह से दिन और रात्रि के टेंपरेचर में बड़ी तीव्रता के साथ गिरावट आई है।
Also Read – Interesting Gk Question: बताओ दुनिया का वो कौन-सा जीव है, जिसकी पांच आंखें हैं?
MP मौसम विभाग के मुताबिक, मौजूदा समय में अरब सागर में बना बीपरजाय साइक्लोन तूफान पूर्व में बढ़ते गुजरात व महाराष्ट्र की तरफ जाएगा। इसके प्रभाव से दक्षिणी मप्र में हवाओं की रफ्तार से तीव्र रहेगी। इसके प्रभाव से सतना, सीधी, रीवा, सिंगरौली, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, बुरहानपुर, धार, देवास और छिंदवाड़ा में अगले 24 घंटे में साधारण बरसात हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में प्रदेश के सिवनी, छिंदवाड़ा, देवास, अलीराजपुर और सीहोर में जोरदार वर्षा की आशंका जताई गई है। वहीं भारी बारिश के कारण मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग का मानना है कि भारी बारिश की आशंका के चलते इन जिलों को हमने ऑरेंज अलर्ट में रखा है, ताकि प्रशासन पहले से महत्वपूर्ण सतर्कता बरते।
इसके अतिरिक्त प्रदेश में शाजापुर, आगर, विदिशा, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भी बरसात का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहां लोगों को जानकारी दी गई है कि निचली जगहों पर जलभराव की स्थिति हो सकती है। वहीं इसी के साथ लोगो को सतर्कता बरतें की सलाह भी दी हैं।