कलेक्टर शिवम वर्मा ने भागीरथपुरा क्षेत्र का भ्रमण कर लिया स्थिति का जायजा

भागीरथपुरा क्षेत्र में चल रहे जलजनित संकट को देखते हुए कलेक्टर शिवम वर्मा ने मंगलवार को क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल भी निरीक्षण में मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त, बीट प्रभारी और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

रिंग सर्वे और लाइन लीकेज सुधार कार्य जारी

कलेक्टर वर्मा ने बताया कि रिंग सर्वे के तहत क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्रभावित क्षेत्रों से नियमित सैंपल कलेक्शन कर जल की गुणवत्ता की निगरानी की जा रही है। नागरिकों को लगातार पानी उबालकर और छानकर पीने की सलाह दी जा रही है। साथ ही, लाइन लीकेज सुधार कार्य भी जारी हैं, जिससे जल आपूर्ति में बाधा न आए और दूषित पानी के रिसाव को रोका जा सके।

टैंकर से जल वितरण और नि:शुल्क उपचार

भागीरथपुरा क्षेत्र में टैंकरों के माध्यम से सतत स्वच्छ जल वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रभावित नागरिकों का समुचित और नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है। जिला प्रशासन, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीमें समन्वय के साथ लगातार सक्रिय हैं।

साफ-सफाई और व्यापक निगरानी

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को लाइन लीकेज सुधार कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने और टैंकरों से जल वितरण की स्थिति का अवलोकन करने के निर्देश दिए गए। नगर निगम द्वारा गठित 32 बीटों के माध्यम से भागीरथपुरा क्षेत्र के सभी हिस्सों में दूषित जल पर नियंत्रण, स्वच्छ जल आपूर्ति और व्यापक सफाई अभियान की नियमित समीक्षा की जा रही है।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें, ताकि राहत और सुधार कार्य प्रभावी ढंग से जारी रह सकें।