भारतीय क्रिकेट टीम साल 2026 की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से करने जा रही है। 11 जनवरी से शुरू होने वाली इस तीन मैचों की सीरीज के लिए पहले ही टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। हालांकि टीम चयन के समय एक खिलाड़ी को फिटनेस शर्त के साथ स्क्वॉड में रखा गया था, लेकिन अब उससे जुड़ी बड़ी राहत की खबर सामने आई है।
BCCI से मिली राहत, श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और उपकप्तान श्रेयस अय्यर को BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) ने पूरी तरह फिट घोषित कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेडिकल टीम उनकी रिकवरी से पूरी तरह संतुष्ट है और अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। खास बात यह है कि यह फिटनेस क्लीयरेंस तय समय से पहले मिल गई है, जिससे टीम मैनेजमेंट को बड़ी मजबूती मिली है।
विजय हजारे ट्रॉफी की पारी बनी फिटनेस का सबूत
श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर मुहर लगाने में उनकी हालिया घरेलू क्रिकेट प्रदर्शन ने अहम भूमिका निभाई। विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी करते हुए उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार अंदाज दिखाया। अय्यर ने सिर्फ 53 गेंदों में 82 रन बनाए, जिसमें उनका आत्मविश्वास और शारीरिक फिटनेस साफ नजर आई। इसी पारी के बाद CoE की मेडिकल टीम ने उन्हें खेलने की अनुमति दे दी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी थी गंभीर चोट
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। फील्डिंग के दौरान कैच पकड़ने की कोशिश में गिरने से उनकी स्प्लीन में गंभीर चोट आई थी। हालात इतने गंभीर थे कि उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और करीब तीन महीने तक वह क्रिकेट से दूर रहे। इसके बाद उन्होंने लंबा रिहैबिलिटेशन पूरा किया और धीरे-धीरे मैदान पर वापसी की।
प्लेइंग इलेवन में बदलेगा समीकरण?
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। वहीं, श्रेयस अय्यर की वापसी से प्लेइंग इलेवन का संतुलन बदल सकता है। अय्यर की गैरमौजूदगी में ऋतुराज गायकवाड़ ने नंबर चार पर शानदार प्रदर्शन किया था और अपने वनडे करियर का पहला शतक भी लगाया था। लेकिन अब श्रेयस के फिट होने से गायकवाड़ की जगह पर खतरा मंडरा सकता है और उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है।
टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में मजबूती
श्रेयस अय्यर की वापसी से भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर को अनुभव और स्थिरता मिलेगी। उनकी मौजूदगी न सिर्फ बल्लेबाजी को मजबूत करेगी, बल्कि नेतृत्व के स्तर पर भी टीम को फायदा पहुंचाएगी। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज श्रेयस अय्यर के लिए खुद को पूरी तरह साबित करने का बड़ा मौका साबित हो सकती है।