नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ अपने कंटेंट के साथ-साथ अब स्टार कास्ट की भारी-भरकम फीस को लेकर भी सुर्खियों में है। शो का नया सीजन दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर इसके कई क्लिप्स वायरल हो रहे हैं। इस बीच शो के कलाकारों की कमाई को लेकर आई रिपोर्ट्स ने फैंस का ध्यान खींचा है।
शो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी शुरुआत ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के साथ हुई थी। हालिया रिपोर्ट्स में शो के होस्ट कपिल शर्मा और अन्य कॉमेडियंस की प्रति एपिसोड फीस का खुलासा किया गया है, जिसमें जमीन-आसमान का अंतर देखने को मिल रहा है।
देश के सबसे महंगे कॉमेडियन बने कपिल
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के होस्ट कपिल शर्मा ने अपनी फीस में जबरदस्त इजाफा किया है। बताया जा रहा है कि कपिल इस शो के लिए प्रति एपिसोड 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। इस आंकड़े के साथ वे भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कॉमेडियंस की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। उनकी फीस शो के अन्य सभी कलाकारों की तुलना में कई गुना अधिक है।
किरदारों में जान फूंक रहे सुनील ग्रोवर
लंबे समय बाद कपिल शर्मा के साथ वापसी करने वाले सुनील ग्रोवर शो के मुख्य आकर्षण बने हुए हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग और मिमिक्री को दर्शक खूब सराह रहे हैं। खासकर आमिर खान की मिमिक्री और प्रियंका चोपड़ा के साथ उनकी सिंगिंग परफॉर्मेंस काफी वायरल हुई थी।
कमाई के मामले में सुनील ग्रोवर, कपिल के बाद दूसरे अहम स्थान पर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे प्रति एपिसोड 25 लाख रुपये फीस ले रहे हैं। सलमान खान हो या आमिर खान, सुनील अपने हर किरदार से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं।
कृष्णा अभिषेक और अर्चना पूरन सिंह की फीस
शो में अपनी दमदार कॉमेडी के लिए मशहूर कृष्णा अभिषेक भी अच्छी कमाई कर रहे हैं। सियासत की रिपोर्ट के मुताबिक, कृष्णा एक एपिसोड के लिए करीब 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं। गौरतलब है कि कृष्णा की कमाई का जरिया केवल यह शो नहीं है, वे लाइव स्टेज परफॉर्मेंस और ‘लाफ्टर शेफ’ जैसे शोज से भी जुड़े हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 40 करोड़ रुपये आंकी गई है।
दूसरी ओर, शो में जज की भूमिका निभा रहीं अर्चना पूरन सिंह की फीस प्रति एपिसोड 10 से 12 लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं, शो के एक अन्य अहम सदस्य कीकू शारदा की फीस को लेकर कोई स्पष्ट आंकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि वे भी अच्छी रकम ले रहे हैं। इसके अलावा, रिपोर्ट्स में एक ‘पॉलिटिशियन-कमेंटेटर’ के भी शो से जुड़ने और प्रति एपिसोड 30 से 40 लाख रुपये चार्ज करने का दावा किया गया है।