भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आगामी विधानसभा चुनाव – राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं तेलंगाना के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह-चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की कमान भूपेंद्र यादव को सौंपी गई है तो वहीं तेलंगाना की जिम्मेदारी प्रकाश जावड़ेकर को मिली है।
इसी तरह चुनावी राज्य राजस्थान की कमान प्रह्लाद जोशी संभालने जा रहे हैं, और छत्तीसगढ़ पर नजर ओम प्रकाश माथुर रखेंगे। साल के अंत में एक तरफ मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बिगुल बजने जा रहा है तो वहीं तेलंगाना में भी अगले साल की शुरुआत में चुनाव मुमकिन है। ऐसे में बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव का भी पूरा ध्यान रखा है।
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि अबकी बार होने वाले विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है क्योंकि इस बार कांग्रेस पार्टी भी कुछ ज्यादा ही सक्रिय नजर आ रही है वहीं दूसरी तरफ इस बार आम आदमी पार्टी भी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरने वाली है अभी कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने चुनावी प्रचार का आगाज किया था और प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था ऐसे में माना जा रहा है कि अबकी बार आम आदमी पार्टी भी अच्छी टक्कर दे सकती है वही अब खबर आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी ने भूपेंद्र यादव को मध्य प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया है।