जानिए कब रिलीज़ होगी अक्षय कुमार की ‘भूत बंगला’ : फैंस को बेसब्री से इंतज़ार

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और मशहूर निर्देशक प्रियदर्शन की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। दर्शकों को लंबे समय से जिस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ का इंतजार था, उसकी रिलीज तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। अक्षय कुमार ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को यह जानकारी दी है कि यह फिल्म 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बीते काफी समय से इस फिल्म को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था। अक्षय कुमार और प्रियदर्शन का रीयूनियन करीब 14 साल बाद हो रहा है, जिससे फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। इससे पहले इस हिट जोड़ी ने ‘हेरा फेरी’, ‘गरम मसाला’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी कल्ट कॉमेडी फिल्में दी हैं। अब ‘भूत बंगला’ के जरिए वे एक बार फिर हॉरर-कॉमेडी जॉनर में वापसी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर साझा किया पोस्टर
फिल्म के निर्माताओं ने रिलीज डेट के साथ एक मोशन पोस्टर भी शेयर किया है। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया है, ‘बंगला से एक खबर आई है! 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है भूत बंगला।’ इस घोषणा ने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। पोस्टर और कैप्शन से यह साफ है कि फिल्म में डर और हंसी का वही पुराना तालमेल देखने को मिलेगा, जिसके लिए प्रियदर्शन जाने जाते हैं।

कॉमेडी के दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा
‘भूत बंगला’ की स्टार कास्ट इसे और भी खास बनाती है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा परेश रावल, राजपाल यादव और असरानी जैसे दिग्गज कॉमेडी कलाकार नजर आएंगे। प्रियदर्शन की पुरानी फिल्मों में इन कलाकारों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इनके अलावा फिल्म में अभिनेत्री तब्बू, जिस्सू सेनगुप्ता और वामिका गब्बी भी अहम भूमिकाओं में हैं। तब्बू और अक्षय कुमार की जोड़ी भी लंबे समय बाद स्क्रीन साझा करते हुए दिखाई देगी।
फिल्म की टीम और निर्माण
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग राजस्थान के जयपुर और हैदराबाद सहित कई लोकेशन पर की गई है। फिल्म का निर्माण केप ऑफ गुड फिल्म्स और बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। इसके निर्माता शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अक्षय कुमार हैं।

फिल्म की कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है, जबकि इसका स्क्रीनप्ले रोहन शंकर, अभिलाष नायर और खुद प्रियदर्शन ने तैयार किया है। संवाद लेखन की जिम्मेदारी रोहन शंकर ने संभाली है। प्रियदर्शन के निर्देशन और इतने दमदार कलाकारों की मौजूदगी को देखते हुए इंडस्ट्री को उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 2026 की बड़ी हिट साबित हो सकती है।