Breaking News : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आज सुबह जिला न्यायालय परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी भरी सूचना न्यायालय की आधिकारिक (शासकीय) ई-मेल आईडी पर भेजी गई थी। मामला संज्ञान में आते ही स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं।
सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई शुरू की। आनन-फानन में पूरे न्यायालय परिसर को खाली करा लिया गया है। वकीलों, न्यायालय के कर्मचारियों और अपने मामलों की सुनवाई के लिए आए आम नागरिकों को परिसर से बाहर निकाल दिया गया। फिलहाल, एहतियात के तौर पर कोर्ट में किसी के भी प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड तैनात
धमकी की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। न्यायालय परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बम निरोधक दस्ता (Bomb Squad) और डॉग स्क्वॉड की टीमें परिसर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रही हैं। कोर्ट रूम से लेकर पार्किंग एरिया तक सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु की पहचान की जा सके।
ई-मेल भेजने वाले की तलाश तेज
पुलिस प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिए हैं। एक तरफ जहां फिजिकल सर्च ऑपरेशन जारी है, वहीं दूसरी तरफ साइबर सेल की टीम तकनीकी जांच में जुट गई है। धमकी भरा ई-मेल किस आईपी एड्रेस से भेजा गया है और इसके पीछे किसका हाथ है, इसकी जांच की जा रही है।
अचानक हुई इस घटना से कोर्ट परिसर के बाहर वकीलों और वादी-प्रतिवादियों की भारी भीड़ जमा हो गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब तक सुरक्षा जांच पूरी नहीं हो जाती और स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं होती, तब तक सतर्कता बरती जाएगी। फिलहाल जांच जारी है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।