New Delhi : वेदांता ग्रुप के चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति अनिल अग्रवाल के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके बेटे अग्निवेश अग्रवाल का 49 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। अग्निवेश ने अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित माउंट सिनाई अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।
जानकारी के मुताबिक, अग्निवेश अग्रवाल अमेरिका में स्कीइंग के लिए गए थे, जहां वे एक गंभीर हादसे का शिकार हो गए। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत इलाज के लिए न्यूयॉर्क के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 7 जनवरी को उपचार के दौरान ही उन्हें दिल का दौरा (कार्डियक अरेस्ट) पड़ा, जो जानलेवा साबित हुआ।
‘जीवन का सबसे अंधकारमय दिन’
पुत्र के निधन की पुष्टि करते हुए पिता अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर रात करीब 10 बजे एक बेहद भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा कि उन्हें उम्मीद थी कि बुरा वक्त बीत चुका है, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। अनिल अग्रवाल ने अपने बेटे को खोने के बाद इस दिन को अपने ‘जीवन का सबसे अंधकारमय दिन’ बताया।

बेटे की याद में अनिल अग्रवाल ने एक बड़ा संकल्प भी दोहराया है। उन्होंने कहा कि वे अपने बेटे से किए गए वादे को निभाते हुए अपनी निजी कमाई का 75% हिस्सा समाज सेवा और दान कार्यों के लिए देंगे। उन्होंने अग्निवेश को एक बेहतरीन खिलाड़ी, संगीतकार और दयालु स्वभाव वाला लीडर बताया।
पीएम मोदी ने जताया शोक
इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संवेदना व्यक्त की है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अनिल अग्रवाल के पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा:
“अग्निवेश अग्रवाल का अचानक चले जाना बहुत झकझोर देने वाला और दुखद है। आपके इस भावुक संदेश से आपके गम की गहराई साफ दिख रही है। दुआ है कि आप और आपका परिवार लगातार हिम्मत और ताकत पाएं। ओम शांति।”
