गणतंत्र दिवस का पर्व समारोह स्थल पर भारी अवस्थाओं के बीच मनाया गया
ध्वज ऊपरी हिस्से पर लटका रहा.
जीरापुर (सं.):- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का पावन पर्व नगर सहित आसपास क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाया गया! वही नगर के स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह स्थल पर भारी अव्यवस्थाओं का अंबार लगा रहा ! इतना ही नहीं ध्वजारोहण निर्धारित समय से 15 मिनट उपरांत हुआ ! जहां पर जनपद द्वारा आयोजित इस समारोह में ध्वजारोहण के लिए लगाए गए ध्वज को व्यवस्थित ढंग से नहीं बांधा गया ध्वजारोहण के उपरांत वजह यह रही कि ध्वज का ऊपरी हिस्सा रस्सी से बंधा रहा एवं नीचे का हिस्सा नहीं बनने से ध्वज की मान मर्यादा में प्रोटोकाल का खुला उल्लंघन हुआ!
जिसे मीडिया द्वारा फोटोग्राफ करने के उपरांत तत्काल सीढ़ी लगाकर बांधा गया! इसी दौरान मंचासीन नामो को लेकर कुछ जनप्रतिनिधि एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ,जनपद सदस्य प्रतिनिधि समारोह स्थल से उठ कर चले गए वही इन अव्यवस्थाओं को लेकर पत्रकार भी कार्यक्रम छोड़ कर चले गए!
जनपद प्रशासन की लापरवाही से व्यवस्थाओं को सही अंजाम नहीं मिला!
मुख्य समारोह स्थल पर ध्वजारोहण जनपद अध्यक्ष श्रीमती पूरीबाई कालुसिंह तोमर ने किया तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन जनपद सीईओ मुकेश जोशी ने किया!
नगर के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा मुख्य समारोह स्थल पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई!
नगर परिषद कार्यालय में ध्वजारोहण श्रीमती अनुसूइया कुशवाहा ने किया जहां पर उद्बोधन पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश पुरोहित एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णुसिंह पवांर ने दिया वही नपा अध्यक्ष श्रीमती अनुसूइया कुशवाहा ने कहा कि नगर के सुंदरीकरण के लिए एक करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं जिससे नगर के रास्ते एवं अन्य सौंदर्य करण कार्य किया जावेगा इस मौके पर सीएमओ इकरार अहमद एवं जनप्रतिनिधि ,नपा कर्मचारी उपस्थित रहे!