इंदौर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, पूर्व गृहमंत्री की बेटी समेत 3 की मौत, युवती गंभीर

मध्य प्रदेश के इंदौर में 9 जनवरी की तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। तेजाजी नगर बायपास पर रालामंडल के पास हुई इस भीषण दुर्घटना में एक तेज रफ्तार कार सामने खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और वर्तमान में बड़वानी जिले की राजपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा सहित तीन युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है।

हादसा सुबह करीब 5 बजे के आसपास हुआ, जब ठंड और घने कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता बेहद कम थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, बायपास पर खड़े ट्रक को कार चालक समय पर देख नहीं पाया और कार सीधे उसमें जा टकराई। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और अंदर फंसे युवाओं को बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए सभी युवक-युवतियां रात में एक जन्मदिन पार्टी से लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक, कार चला रहे प्रखर कासलीवाल का जन्मदिन था, जिसे दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करने के बाद वे सभी घर लौट रहे थे। कार में बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा, प्रखर कासलीवाल, मन सिंधु और अनुष्का नाम की युवती सवार थीं। सफर के दौरान सुबह के वक्त अचानक यह हादसा हो गया, जिसने खुशियों भरी रात को मातम में बदल दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी भयानक थी कि प्रेरणा, प्रखर और मन सिंधु ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं अनुष्का गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

घटना की खबर मिलते ही पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन भी तुरंत अस्पताल पहुंचे। बेटी की असमय मौत की सूचना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वहीं अन्य मृत युवकों के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दे दी गई है। अस्पताल परिसर और आसपास के इलाकों में शोक का माहौल है। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार, कोहरा और लापरवाही के खतरनाक परिणामों की ओर इशारा करता है, जिसने तीन जिंदगियों को हमेशा के लिए छीन लिया।