Indore News : मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवाओं की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा रालामंडल इलाके में हुआ, जब उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक खड़े ट्रक में जा घुसी। मृतकों में राज्य के पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक बाला बच्चन की 26 वर्षीय बेटी प्रेरणा बच्चन भी शामिल हैं।
हादसे में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के 25 वर्षीय बेटे प्रखर कासलीवाल और उनके दोस्त 26 वर्षीय मानसंधु की भी जान चली गई। कार में सवार चौथी युवती अनुष्का राठी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जन्मदिन की पार्टी बनी मातम का कारण
पुलिस के अनुसार, चारों दोस्त प्रखर कासलीवाल का जन्मदिन मनाने के लिए एक फार्महाउस गए थे। शुक्रवार सुबह करीब 5:15 बजे वे पार्टी से इंदौर लौट रहे थे। ग्रे रंग की नेक्सन कार (MP13 ZS8994) को प्रखर ही चला रहे थे। रालामंडल के पास तेज रफ्तार के कारण वह कार पर से नियंत्रण खो बैठे और वाहन सीधे एक ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसा।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। प्रेरणा, प्रखर और मानसंधु ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने नशे में होने की जताई आशंका
डीसीपी कृष्ण लाल चंदानी ने बताया कि शुरुआती जांच में कार सवारों के नशे में होने की बात सामने आई है। कार के अंदर से शराब की बोतल भी बरामद हुई है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
कौन थे मृतक और घायल?
सभी मृतक और घायल इंदौर के ही रहने वाले थे। प्रेरणा बच्चन, स्कीम नंबर 74 में रहती थीं और उन्होंने मुंबई से एमबीए करने के बाद इंदौर में रहकर MPPSC की तैयारी कर रही थीं। प्रखर कासलीवाल तिलक नगर के निवासी थे। वहीं, मानसंधु भंवरकुआं इलाके के थे और उनका परिवार ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय से जुड़ा है। घायल अनुष्का राठी रॉयल अमर ग्रीन की रहने वाली हैं।
सीएम मोहन यादव ने जताया शोक
इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी और घायल युवती के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।“कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक श्री बाला बच्चन जी की सुपुत्री प्रेरणा बच्चन सहित तीन व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु का समाचार अत्यंत वेदनापूर्ण है। सभी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायल अनुष्का राठी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” — डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री