‘टॉक्सिक’ मूवी में यश का नाम RAYA क्यों रखा, आखिर क्या है इस नाम का मतलब?

New Delhi : ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की रिकॉर्डतोड़ सफलता के लगभग चार साल बाद, सुपरस्टार यश अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में यश के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का टीजर जारी किया गया, जिसने उनके खूंखार अंदाज और किरदार के नाम ‘राया’ को लेकर जबरदस्त चर्चा छेड़ दी है।

टीजर सामने आने के बाद से ही फैंस के बीच यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई है कि आखिर इस अनोखे नाम का मतलब क्या है। फिल्म को ‘बड़ों के लिए एक फेयरीटेल’ बताया जा रहा है और माना जा रहा है कि किरदारों के नाम बहुत सोच-समझकर रखे गए हैं।

संस्कृत में ‘राजा’, तो कहीं ‘प्रवाह’

यश के किरदार का नाम ‘राया’ सिर्फ सुनने में कूल नहीं है, बल्कि इसके कई गहरे अर्थ भी हैं। संस्कृत भाषा में ‘राया’ का मतलब ‘राजा’ या ‘शासक’ होता है। यह अर्थ यश के ऑन-स्क्रीन व्यक्तित्व पर बिल्कुल फिट बैठता है, जैसा कि KGF में देखा गया था। टीजर में उनका दमदार अंदाज भी नेतृत्व क्षमता का प्रतीक लगता है।

इसके अलावा, ‘राया’ का एक और अर्थ ‘प्रवाह’, ‘गति’ और ‘धारा’ भी है। यह इस बात का संकेत देता है कि उनका किरदार एक ऐसी ताकत हो सकता है जो कभी रुकता या थमता नहीं है।

क्या कृष्णदेवराय से है कोई कनेक्शन?

सोशल मीडिया पर कई लोग ‘राया’ नाम को विजयनगर साम्राज्य के प्रसिद्ध शासक कृष्णदेवराय से भी जोड़कर देख रहे हैं। कृष्णदेवराय अपनी रणनीतिक कुशलता और बुद्धिमत्ता के लिए जाने जाते थे। टीजर में यश का जैसा लुक और अंदाज दिखाया गया है, उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उनका किरदार किसी ऐतिहासिक शख्सियत से प्रेरित हो सकता है।

फिल्म की स्टारकास्ट और निर्देशन

‘टॉक्सिक’ का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रही हैं। फिल्म की स्टारकास्ट भी काफी बड़ी होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यश के साथ इस फिल्म में कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी, नयनतara और रुक्मिणी वसंत जैसी अभिनेत्रियां अहम किरदारों में नजर आ सकती हैं। फैंस को अब इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।