Breaking News : भागीरथपुरा जल कांड पर ACS नीरज मंडलोई आज लेंगे समीक्षा बैठक

Indore News : इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से मचे कोहराम और कई मौतों के बाद अब शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का जायजा लेंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) नीरज मंडलोई आज शाम कमिश्नर कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में ACS अनुपम राजन भी शामिल होंगे, जिसमें घटना के कारणों और भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम पर चर्चा होगी।
यह बैठक उस गंभीर स्वास्थ्य संकट के संदर्भ में हो रही है, जिसने दिसंबर के आखिरी हफ्ते में पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया था। हालांकि अब हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं, लेकिन उस खौफनाक मंजर की टीस लोगों के चेहरों पर अब भी साफ नजर आती है।
50 मरीज अब भी अस्पताल में, 10 ICU में
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस संकट के चरम पर 446 से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती थे, जिनकी संख्या अब घटकर 50 रह गई है। हालांकि इनमें से 10 मरीजों की हालत अभी भी गंभीर है और उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है। तीन मरीजों को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
घटना के बाद से इलाके में पाइपलाइन की सप्लाई बंद कर दी गई है और टैंकरों के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है। संक्रमण के डर से कई परिवार मजबूरी में खरीदकर आरओ का पानी पीने को मजबूर हैं।
23 से 25 दिसंबर: वो तीन जानलेवा दिन
स्थानीय निवासियों के अनुसार, 23 से 25 दिसंबर के बीच सप्लाई हुआ पानी इस पूरी तबाही का कारण बना। लोगों ने बताया कि पानी देखने में तो साफ था, लेकिन उसमें से अजीब गंध आ रही थी और स्वाद भी बदला हुआ था। साफ दिखने के कारण ज्यादातर लोगों ने इसका इस्तेमाल कर लिया।
बाद में जब उल्टी-दस्त के मामले तेजी से बढ़ने लगे और जांच हुई तो पता चला कि पानी में बेहद महीन कीड़े थे। जब तक सच्चाई सामने आती, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और कुछ ही दिनों में मौतों का दुखद सिलसिला शुरू हो गया था। यह बैठक इसी त्रासदी के बाद की स्थिति की समीक्षा के लिए बुलाई गई है।