बैंक अकाउंट से लेकर आर्थिक लेन-देन का कोई कोई भी काम हो तो वर्तमान दौर में सभी जरुरी कामों के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड या पैन कार्ड में कोई भी गलती हो गयी हो तो उसे जल्द सुधार लें अन्यथा आपको बड़ी परेशानी हो सकती है
आपको बता दें पैन कार्ड में कोई दिक्कत है या पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया हुआ है लेकिन वो मिला नहीं है तो इसके लिए एनएसडीएल से संपर्क किया जा सकता है. पैन कार्ड नहीं मिलने की स्थिति में National Securities Depository Limited (एनएसडीएल) या इनकम टैक्स विभाग से संपर्क किसी माध्यम से किया जा सकता है.
Also Read – Sawan 2023 : इन तीन राशियों के लिए खास है सावन का महीना, सभी मनोकामनाएं होगी पूरी
इस तरह आसानी से कर सकते बदलाव
किसी भी माध्यम से आयकर विभाग या एनएसडीएल से संपर्क किया जा सकता है. इस वेबसाइट के जरिए www.incometaxindia.gov.in और www.tin-nsdl.com पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा इन नबंर पर (आयकर विभाग 1800-180-1961) (एसएसडीएल- 020-27218080) कॉल भी किया जा सकता है. वहीं ईमेल के जरिए इन पर efilingwebmanager@incometax.gov.in और tininfo@nsdl.co.in मेल किया जा सकता है.
इसके अलावा एनएसडीएल पर SMS भी किया जा सकता है. इसके लिए NSDLPAN <space> Acknowledgement No को 57575 पर भेजना होगा. ऐसे में पैन कार्ड से जुड़ी किसी भी दिक्कत के लिए इन विभागों में संपर्क किया जा सकता है. जिससे आप आसानी से अपने आधार कार्ड एवं पैन कार्ड में बदलाव कर सकते हो.
इस तरह करें आधार कार्ड में आसानी से नाम सही
- आधार पंजीकरण केंद्र पर जाएं।
- आधार मोडिफिकेशन फॉर्म को भरें।
- फॉर्म में एकदम सही जानकारी भरें।
- इस फॉर्म के साथ सही नाम और सही स्पेलिंग के साथ दस्तावेज को अटैच करें।
- अपनी जानकारी को अपडेट कराने के लिए आपको 25 से 30 रुपए का शुल्क देना होगा। शुल्क की यह
- राशि स्थान और केंद्र के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।
पैन कार्ड से जुडी समस्या के लिए इस प्रक्रिया का पालम करें
- नेशनल सिक्यूरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड की वेबसाइट पर जाएं।
- Correction in Existing PAN ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- कैटेगरी टाइप का चयन करें।
- सही नाम और सही स्पेलिंग के साथ दस्तावेजों को अटैच करें।
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके लिए शुल्क का भुगतान करना होगा।
- आवेदन करने की तारीख से 45 दिनों के भीतर अपडेटेड पैन कार्ड आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा।