राउरकेला में 9 सीटर प्लेन क्रैश, सभी यात्री सुरक्षित

ओडिशा के राउरकेला में इंडिया वन एयर के 9 सीटर विमान को तकनीकी खराबी के चलते फोर्स लैंडिंग करनी पड़ी। यह घटना शनिवार दोपहर करीब 1:20 बजे राउरकेला से लगभग 15 किलोमीटर दूर जाल्दा इलाके में हुई। विमान में उस समय चार यात्री और दो पायलट सवार थे। घटना के बाद सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहा था विमान

अधिकारियों के अनुसार, कमर्शियल विमान VT KSS ने दोपहर 12:27 बजे भुवनेश्वर से राउरकेला के लिए उड़ान भरी थी। करीब 50 मिनट की उड़ान के बाद विमान में तकनीकी समस्या सामने आई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पायलट ने तुरंत MAYDAY कॉल किया और सूझबूझ दिखाते हुए खुले इलाके में विमान की आपात लैंडिंग कराई।

हादसे के कारणों की जांच जारी

फिलहाल हादसे की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। विमान का ब्लैक बॉक्स रिकवर किया जा रहा है, ताकि तकनीकी खराबी के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। मामले की जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को दे दी गई है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

विमान को हुआ नुकसान

हादसे के बाद सामने आई तस्वीरों में विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है। इसके अलावा विमान के दोनों विंग्स को भी नुकसान पहुंचा है। ओडिशा के वाणिज्य और परिवहन मंत्री बी बी जेना ने बताया कि यह विमान A-1 कैटेगरी का था।

विमान में सवार यात्री और पायलट

विमान में सवार यात्रियों में अनीता साहू, सुनील अग्रवाल, सविता अग्रवाल और सुशांत कुमार बिस्वाल शामिल थे। वहीं, विमान का संचालन पायलट तरुण श्रीवास्तव और नवीन खंगार कर रहे थे। सभी की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

समय पर फैसला बना बड़ा कारण

विशेषज्ञों का मानना है कि पायलट द्वारा समय रहते MAYDAY कॉल करना और खुले इलाके में लैंडिंग कराना एक बड़ा कारण रहा, जिससे किसी बड़े जानमाल के नुकसान से बचा जा सका। प्रशासन और विमानन एजेंसियां पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।