देवास-उज्जैन रोड बनेगा 4-लेन, ₹300 करोड़ की लागत से रेलवे ओवरब्रिज का भी होगा निर्माण, DPR भोपाल भेजी गई

देवास: मध्य प्रदेश के दो प्रमुख धार्मिक शहरों, देवास और उज्जैन के बीच यात्रा अब और सुगम होने जा रही है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने 26 किलोमीटर लंबे देवास-उज्जैन मार्ग को 2-लेन से 4-लेन में बदलने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए लगभग ₹300 करोड़ की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर भोपाल स्थित मुख्यालय को मंजूरी के लिए भेज दिया गया है।

इस परियोजना का सबसे अहम हिस्सा नागूखेड़ी के पास रेलवे क्रॉसिंग पर एक रेलवे ओवरब्रिज (ROB) का निर्माण है, जो वर्षों से ट्रैफिक जाम का एक बड़ा कारण रहा है। उज्जैन में महाकाल लोक के निर्माण के बाद इस मार्ग पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है, जिससे यात्रियों को अक्सर घंटों जाम में फंसना पड़ता है।

जाम से मिलेगी मुक्ति, सफर होगा आसान

वर्तमान में देवास-उज्जैन मार्ग 2-लेन का है, जो बढ़ते यातायात के बोझ को संभालने में अपर्याप्त साबित हो रहा है। विशेष रूप से नागूखेड़ी स्थित रेलवे फाटक पर ट्रेन गुजरने के समय 15 से 20 मिनट तक लंबा जाम लग जाता है। 4-लेन सड़क और ROB के निर्माण से यह समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी, जिससे देवास से उज्जैन का सफर न केवल तेज, बल्कि आरामदायक भी हो जाएगा। इससे महाकाल लोक जाने वाले श्रद्धालुओं का समय भी बचेगा।

परियोजना की रूपरेखा और निर्माण प्रक्रिया

PWD द्वारा तैयार की गई DPR को जल्द ही प्रशासकीय स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। मंजूरी मिलने के बाद, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। PWD अधिकारियों के अनुसार, रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण PWD और रेलवे विभाग मिलकर करेंगे। ब्रिज का जो हिस्सा रेलवे लाइन के ऊपर से गुजरेगा, उसका निर्माण रेलवे करेगा, जबकि दोनों ओर की एप्रोच रोड बनाने की जिम्मेदारी PWD की होगी।

इस पूरी परियोजना को टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद लगभग दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बनने से न केवल देवास और उज्जैन के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।