Indore News : इंदौर शहर में जानलेवा चाइनीज मांझे के अवैध कारोबार पर नकेल कसते हुए इंदौर पुलिस कमिश्नर ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक एक्शन लिया गया है, जिसमें तीन कुख्यात बदमाशों को जिलाबदर कर दिया गया है। वहीं, सात अन्य आरोपियों को आने वाले कई महीनों तक संबंधित थाने में नियमित रूप से हाजिरी देने का आदेश जारी किया गया है।
यह कार्रवाई मकर संक्रांति पर्व से पहले शहर में चाइनीज मांझे की बिक्री, भंडारण और उपयोग को पूरी तरह से रोकने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। इस घातक मांझे के कारण हर साल कई लोग, खासकर पक्षी, गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं।
तीन आरोपी जिले से बाहर
पुलिस कमिश्नर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, चाइनीज मांझे के अवैध व्यापार में लंबे समय से लिप्त तीन लोगों को जिले की सीमाओं से बाहर किया गया है।
इनमें ग्रीन पार्क कॉलोनी का रहने वाला इरफान उर्फ इफ्तेखार शामिल है, जिसे सबसे लंबी अवधि यानी एक साल के लिए जिलाबदर किया गया है। इसके अलावा, हिना पैलेस कॉलोनी के तनवीर उर्फ तन्नू उर्फ मसूदी और मेघदूत नगर निवासी रोहित पुत्र विक्रम धनगर को छह-छह महीने के लिए जिले से बाहर रहने का आदेश दिया गया है।
सात बदमाशों को थाने में देनी होगी हाजिरी
जिन सात अन्य लोगों पर कार्रवाई की गई है, उन्हें थाने में नियमित हाजिरी देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। पुलिस कमिश्नर ने इन लोगों के लिए अलग-अलग अवधि के आदेश जारी किए हैं।
आदेश के मुताबिक, स्कीम नंबर 78 के मनीष अग्रवाल, भवानी नगर के राहुल सोलंकी, सियाराम चंदले के बेटे अमन उर्फ लाल उर्फ ऋषिराज और अकील मेव के बेटे समीर उर्फ सोनू को छह महीने तक हर दिन थाने आकर हाजिरी देनी होगी।
इसी तरह, तीन अन्य बदमाशों—राहुल गांधी नगर के रवि उर्फ काला, लालगली के सलमान कुरैशी और जोशी मोहल्ला के मोहित उर्फ बिट्टू नरवले—को एक साल की लंबी अवधि के लिए थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की सख्त कार्रवाई से चाइनीज मांझे के अवैध कारोबार पर प्रभावी रोक लगेगी।